Hidden Camera Finder News: जब भी हम होटल में जाते हैं या किसी कपड़े की दुकान के चेंजिंग रूम में जाते हैं तो एक ही डर रहता है कि कहीं यहां हिडेन कैमरे तो नहीं हैं. ऐसा दर हमेशा ही लगा रहता है ऐसा खासतौर पर लड़कियों के साथ होता है क्योंकि ये सेफ्टी के लिहाज से देखा जाता है.

photo by google
Hidden Camera Finder News: अगर आपको समझ नहीं आ रहा तो ये हिडेन कैमरा फाइंडर डिवाइस आपकी मदद करेगा. इसका यूज कैसे होता है, इसकी कीमत क्या है और इसके फीचर्स क्या हैं चलिए बताते हैं.
Hidden Camera Finder News: इस डिवाइस का नाम Skypearll Anti Spy Detector Bug Detector, Hidden Camera Detectors है. ये आकार में एक स्मार्टफोन की तरह लगता है लेकिन मिनटों में छिपे हुए कैमरे की तलाश कर लेता है. इसका उपयोग जासूस या सीक्रेट एजेंट करते हैं. उस कैमरे की सटीक लोकेशन आप देख सकते हैं.
Hidden Camera Finder News: अब आ गया सिक्युरिटी का बाप नहीं होगी लड़कियों की सेफ्टी की परेशानी जानिए फीचर्स और कीमत
Hidden Camera Finder News: हिडेन कैमरा कई बार शीशों के पीछे भी छिपाया जाता है. तो कभी लोग शर्ट की बटन में भी लगाते हैं. ये सभी कैमरों का पता आसानी से लगा सकता है. मार्केट में यह डिवाइस खूब पसंद किया जा रहा है. इस डिवाइस को आप 4599 रुपये में अमेजन से मंगा सकते हैं. यह डिवाइस वन टाइम इनवेस्टमेंट हो सकता है जिसकी कीमत आपको एक बार देनी होगी.

photo by google
Hidden Camera Finder News: आप इसे हमेशा अपने साथ रख सकते हैं और कहीं का भी हिडेन कैमरा देख सकते हैं. इससे आप अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं. इस डिवाइस की रेंज में जितने कैमरे आते हैं ये बार-बार सिग्नल देता है. इसमें अच्छी बात ये है कि ये सिग्नल आपको नोटिफिकेशन की तरह आएगा जिसका पता सिर्फ आपको ही चलेगा.
Hidden Camera Finder News: इस डिवाइस की कीमत भी कम ही है एक बार इसे आप खरीद लेंगे तो आपको आपके बेटी या घर के किसी भी सदस्य की सेफ्टी की परेशानी नहीं सताएगी यह एक बेहतरीन डिवाइस है इसे आज ही मार्केट से ख़रीदे और अपने परिवार के बेटी को गिफ्ट करे इससे अच्छा गिफ्ट कोई नहीं हो सकता है।