Thursday, March 30, 2023
Homeलाइफस्टाइलHIGH CHOLESTEROL SYMPTOMS: शरीर में कॉलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ने पर लक्षण दिखने...

HIGH CHOLESTEROL SYMPTOMS: शरीर में कॉलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ने पर लक्षण दिखने लगते हैं जानिए…

Table of Contents

CHOLESTEROL

: शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर अलग-अलग लक्षण और संकेत दिखने लगते हैं। आइए जानते हैं कौन से चेतावनी संकेत हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए और जिसे देखते ही आपको अपने कोलेस्ट्रॉल के स्तर की जांच करवानी चाहिए ताकि समस्या बढ़ने से पहले आपको पता चल सके और आप आवश्यक उपचार शुरू कर सकें।

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का ये संकेत दिखते ही हो जाएं अलर्ट, जमा हुआ  तो रुक जाएगा ब्लड फ्लो - High cholesterol sign in body risk effects symptoms  cramps in five

CHOLESTEROL


पैरों पर प्रभाव impact on feet


पैरों में सुन्नपन तब महसूस होता है जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है, यानी कोई हलचल महसूस नहीं होती और हर समय पैर सोते हुए नजर आते हैं। साथ ही पैरों में झुनझुनी का अहसास हो सकता है और पैरों में हर समय ठंडक महसूस हो सकती है।

पैर का दर्द foot ache


पैरों की नसों में भी कोलेस्ट्रोल की वजह से ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पाता और न ही ऑक्सीजन ठीक से पहुंच पाती है। ऐसे में पैरों में तेज दर्द होता है।

पीले नाखून yellow nails

कोलेस्ट्रॉल का असर नाखूनों पर भी दिखने लगता है। शरीर में बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल नसों को ब्लॉक करने लगता है, जिससे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कम खून पहुंचता है। इसका असर नाखूनों पर भी पड़ता है और उनके अंदर गहरी रेखाएं गिरने लगती हैं। इसके साथ ही नाखूनों पर पीले, पतले और गहरे भूरे रंग की धारियां भी दिखाई देती हैं, जो ज्यादातर नाखूनों की लाइन में होती हैं।

ये सावधानियां बरतें


शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा न बढ़े इसके लिए कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है।
धूम्रपान की आदत छोड़ें। इससे हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।
उन चीजों का सेवन करें जिनमें प्राकृतिक रूप से वसा की मात्रा कम हो।
संतृप्त वसा में उच्च खाद्य पदार्थों से बचें।
रोजाना व्यायाम करना भी सेहत के लिए अच्छा होता है।

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने खरीदा नया घर, नागा चैतन्य से है कनेक्शन, फैन्स कर रहे तारीफ

PUBG के बाद BGMI भी बैन? Google प्ले स्टोर, Apple ऐप स्टोर से हटाया गया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया

Nia Sharma ने ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहन कार के अंदर दिए बेहद बोल्ड पोज़, Photos देख पब्लिक बोली- ‘ड्रेस कुछ ज़्यादा छोटी है

PM Kisan Mandhan Yojana: खुशखबरी : किसानों की हो जाएगी बल्ले बल्ले – मात्र 55 रुपए में सरकार देगी जिंदगी भर पेंशन,देखें पूरी डिटेल

खुशखबरी : PPF अकाउंट पर लोन की सुविधा दे रही है सरकार, कैसे और कितना मिलेगा आपको पैसा, जानें तुरंत और कर दें अप्लाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments