Thursday, March 30, 2023
HomeमनोरंजनHina Khan Saree Look: आपने देखा क्या हिना खान का रॉयल लुक,...

Hina Khan Saree Look: आपने देखा क्या हिना खान का रॉयल लुक, अपसरा से कम नही लग रही एक्ट्रेस

Hina Khan Saree Look: एक्ट्रेस हिना खान Hina Khan का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है। उनका ग्लैमरस लुक Hina Khan Saree Look अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. अब एक बार फिर हिना खान ने अपने स्टाइलिश लुक फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

Mix Vegetable Soup Recipe :घर पर इस तरह आसानी से बनाए वेजिटेबल सूप,जाने रेसिपी

फोटोज की सीरीज

हिना खान ने आज अपने इंस्टाग्राम पर 7 फोटोज की सीरीज शेयर की है. जिसमें उनका एलिगेंट लुक देखने को मिल रहा है. हिना हमेशा किसी भी आउटफिट को स्टाइलिश तरीके से कैरी करना जानती हैं। ताजा तस्वीरों में वह सफेद रंग की झालरदार साड़ी में नजर आ रही हैं। साड़ी के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स अम्ब्रेला ब्रॉड कैरी किया जाता है।

Hina Khan Saree Look
Hina Khan Saree Look

न्यूड मेकअप

लुक को और भी ज्यादा निखारने के लिए हिना ने स्मोकी आईज, न्यूड मेकअप और हेयर बन बनाया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने मिनिमल ज्वैलरी पहनी थी। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि उन्होंने स्काई ब्लू ईयररिंग और रिंग कैरी की हुई है।

Chanakya Niti: ये 3 लोग आपको कर सकते है बर्बाद, दूर रहने में है भलाई

70 हजार से ज्यादा लाइक्स

Hina Khan Saree Look

उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- गोरे के प्यार के लिए। हिना के इस पोस्ट पर महज 3 घंटे के अंदर 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हिना के इस स्टनिंग लुक पर फैन्स के प्यारे कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक ने लिखा कि किसी अप्सरा से कम नहीं तो किसी ने लिखा कि तुम बहुत प्यारी और खूबसूरत हो। आपको बता दें कि हिना खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके 17.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Hina Khan Saree Look: आपने देखा क्या हिना खान का रॉयल लुक, अपसरा से कम नही लग रही एक्ट्रेस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments