Home Remedies: इन घरेलु नुस्खों से बालों के झड़ने की समस्या होगी खत्म जानें कैसे करे इस्तेमाल। बाल गिरने की सबसे अहम वजह डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली होती है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बदले खान-पान और मॉर्डन जीवनशैली के चलते लोग गंजेपन का शिकार हो रहे हैं और बाल झड़ रहे हैं। अगर आपके भी बाल तेजी से गिर रहे हैं तो परेशान न हों और अपनाएं बालों का झड़ना या हेयर फॉल रोकने के घरेलू उपाय।
नारियल के तेल से बालों के झड़ने की समस्या होगी खत्म
Home Remedies: बालों की खास देखभाल के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कई लोगों के हेयर केयर रूटीन का अहम हिस्सा होता है। इसके लिए करीब 20 ml नारियल के तेल में थोड़ा सा आंवले का तेल मिलाएं, दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर इससे सिर की मालिश करें और थोड़ी देर रहने दें।

Home Remedies: इसके बाद सिर को अच्छे शैंपू से धो लें। हफ्ते में कम से कम 4 बार ऐसा करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे बालों के झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी। बता दे की नारियल तेल का हेयर मास्क लगाकर आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
Home Remedies: इन घरेलु नुस्खों से बालों के झड़ने की समस्या होगी खत्म जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
बालों के लिए अमरूद की पत्तियां
Home Remedies: अमरूद की पत्तियां तो बालों को झड़ने से रोकने में बेहद कारगर हैं। एक बार जब आप अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल करने लगेंगी तो आप महसूस करेंगी कि बाल पहले से ज्यादा सॉफ्ट और घने हो गए हैं। अमरूद की पत्तियों को एक लीटर पानी में उबालें और तब तक उबालें जब तक पानी का रंग काला ना पड़ जाए। इसके बाद पानी को छानकर, ठंडा कर बालों की जड़ों में लगाएं। लगातार ऐसा करने से कुछ ही वक्त में बालों के झड़ने की समस्या से निजात मिलेगी।
बादाम का तेल करेगा बालों के झड़ने की समस्या दूर
Home Remedies: बादाम का तेल हमारे बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने में मदद करता है। रूखे-सूखे और टूटते बालों के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करें। बादाम के तेल को एक कटोरी में लेकर करीब 40 सेकंड तक गर्म करें और फिर इस गर्म तेल को बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। 30 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपने बालों को शैंपू और कंडिशनर का इस्तेमाल करते हुए अच्छी तरह से धो लें। बादाम का तेल बालों के झड़ने को नियंत्रित करने में मदद करता है।

बालों के लिए नींबू का रस
Home Remedies: बालों के लिए नींबू का रस बहुत लाभकारी होता है। नींबू आपके बालों की तेजी से ग्रोथ करने में मदद कर सकता है। बालों में नींबू का रस लगाने से कई समस्याएं दूर होती हैं।जब आप बालों को धो लें उसके बाद 1 चम्मच नींबू के रस को बालों पर लगाएं और फिर तौलिए से बालों को अच्छी तरह से सुखा लें और बालों को सामान्य तरीके से स्टाइल करें। इस उपाय से आपको रूखे बालों के साथ ही गिरते बालों से भी छुटकारा मिलेगा।