Honda Electric Scooter: रिपोर्ट्स की मानें तो Honda अपनी Activa Electric Scooter को 2024 के अंत से लेकर 2025 के शुरूआती महीनों के बीच ही भारत में लॉन्च कर देगी। लेकिन, Honda की रेंज में Activa इकलौता स्कूटर नहीं होगा जिसे कंपनी इलेक्ट्रिक मॉडल में पेश करेगी।
Honda Electric Scooter:इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइ की डिमांड को देखते हुए होंडा मोटर अगले तीन साल में 10 से ज्यादा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च (Electric Two Wheeler) करने की योजना बना रही है। ये सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दुनिया भर में लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें इंडिया भी शामिल है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने दावा किया कि उसका उद्देश्य 2040 तक मोटरसाइकिलों के लिए कार्बन तटस्थता हासिल करने के प्रयास में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की बिक्री में तेजी लाना है।

Honda Electric Scooter: लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर
रिपोर्ट्स के अनुसार जापानी दिग्गज 2025 तक 10 या उससे अधिक नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करेगी। electric mopeds और bicycles के साथ “fun” EV को पेश किया जाने वाला है। होंडा ने एक बयान में यह भी कहा कि उसका लक्ष्य अगले पांच साल के भीतर हर साल दस लाख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचने का है। वहीं, ऑटोमेकर का प्लान 2030 तक हर साल 35 लाख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचने का है जो कि इसकी कुल बिक्री का लगभग 15 प्रतिशत है। इसे भी पढ़ें: 120KM रेंज वाले दो सस्ते Electric Scooter हुए लॉन्च, कीमत है बस इतनी
फिलहाल भारत में बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी जैसे पुराने दोपहिया निर्माता पहले ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर चुके हैं। वहीं, होंडा के इस मार्केट में आने के बाद इेलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में तहलका मचना तय है।
Honda Electric Scooter: हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 तक होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

Honda Electric Scooter:इस नई बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही कंपनी
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए होंडा मोटर कंपनी वर्तमान में सॉलिड-स्टेट बैटरी विकसित कर रही है, जिसका उपयोग उसकी सभी ई-मोटरबाइकों में किया जाएगा. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरी वर्तमान में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरी की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और ज्यादा ऊर्जा घनत्व के लिए जानी जाती हैं।
Honda Electric Scooter:हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd. (HMSI) ने नए hub-based electric motor के लिए इंडिया में अपना पेटेंट फाइल किया है। हालांकिं, कंपनी ने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि Honda upcoming new e-scooter जल्द ही पेश कर दिया जाएगा।