Sunday, March 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलHonda Forza 150: यामाहा को मात दे रहा है होंडा का ये सबसे...

Honda Forza 150: यामाहा को मात दे रहा है होंडा का ये सबसे धाकड़ स्कूटर, जानिए क्या कीमत व फीचर्स

होंडा कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एक और स्कूटर को शामिल किया है, जिसका नाम Honda Forza150 है। आपको बता दें, होंडा ने अपने Honda Forzaस्कूटर को अगस्त में लॉन्च किया था।

Honda Forza 150
Honda Forza 150

Honda Forza 2022: होंडा टू-व्हीलर्स कंपनी के भारत में कई वाहन पॉपुलर है, जो ग्राहकों को भी खूब पसंद आ रहे हैं। होंडा का होंडा एक्टिवा सबसे पॉपुलर मॉडल है, जो बाजार में ग्राहकों के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाये हुए है। होंडा कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एक और स्कूटर को शामिल किया है, जिसका नाम Honda Forza150 है। आपको बता दें, होंडा ने अपने Honda Forza स्कूटर को अगस्त में लॉन्च किया था। आज हम आपको होंडा की इस मैक्सी स्कूटर के फीचर्स और खासियत के बारे में बताते हैं।  

Belpatra ka Totka: बेलपत्र का पौधा घर में लगाने से दूर भगवान शिव की सदैव कृपा होगी

Forza 150: पावरट्रेन 
होंडा ने अपने Forza 150 मैक्सी-स्टाइल स्कूटर में यामाहा के  एरोक्स 155 के जैसा पावरट्रेन दिया हुआ है। होंडा कंपनी ने Forza 150 में 153cc इंजन दिया है, जो PCX 150 की तरह ये 13.4bhp की पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा  ADV 150 मॉडल के 149cc का इंजन के साथ 14.5bhp की पावर और 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।  
 

New Honda Forza 750 Scooter Price & Details: सुपरबाइक से कम नहीं है होंडा  का स्कूटर फोर्जा 750, फीचर्स हैं धांसू
Honda Forza 150

Healthy Digestion: पेट की पाचन शक्ति को मजबूत बनाने का अद्भुत उपाय आंवला कैंडी, ये रही विधि

Honda Forza 150 फीचर्स 


होंडा के  Forza 150 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, LED लाइट, कीलेस इग्निशन, डिजी-एनालॉग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए हुए हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर में फोर्जा 350 मॉडल के जैसे फोन रखने और पानी की बोतल रखने का स्पेस भी दिया हुआ है। इसके अलावा इस स्कूटर सामान रखने के लिए भी काफी स्पेस दिया है, जिसमें आप आसानी से अपना हेलमेट या अन्य सामन रख सकते हैं।  
 
Forza 150 की कीमत  
होंडा के होंडा फोर्जा 150 स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.50 लाख से शुरू होकर 1.60 लाख तक है। होंडा का ये फोर्जा 150 स्कूटर का भारतीय बाजार में यामाहा एरोक्स 155 और अप्रिलिया एसएक्सआर 160 को कड़ी टक्कर दे सकता है। फोर्जा स्कूटर होंडा के  प्रीमियम बिग विंग नेटवर्क के जरिए बिकने वाला पहला होंडा स्कूटर बन गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments