Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलHonda ने शुरू किया Activa 6G को स्टॉक से हटाना. आया ऑफर....

Honda ने शुरू किया Activa 6G को स्टॉक से हटाना. आया ऑफर. मात्र 3 हज़ार में ले जा सकते हैं घर

Honda ने अपने चर्चित और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa का 7G Version लाने की मंजूरी दे दी है और जल्द ही यह भारतीय शोरूम में उपलब्ध मिलेगा. नया स्कूटर पेट्रोल इंजन से संचालित होगा और साथ ही साथ उसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्ट डायल का सुविधा होगा.


Honda

Honda Activa 6G पर अब offer उपलब्ध

हौंडा के मौजूदा स्कूटी के एक्टिवा 6G वर्जन पर अब कई शोरूम में ऑफर के जरिए डिस्काउंट उपलब्ध कराई गई है. मुख्य रूप से डिस्काउंट ₹2000 एमआरपी से कम कीमत साथ ही साथ कार्ड पेमेंट पर कैशबैक के रूप में है.

Honda Activa 6G Launched Know the Price and Specification | Honda Activa 6G  झाली लाँच, जाणून घ्या फीचर्स आणि किंमत | Lokmat.com

Honda

Avneet Kaur ने जालीदार कपड़ा लपेट कराया फोटोशूट, फोटो देख फैंस के छूटे पसीने

  • गाड़ी की शोरूम कीमत महज अब ₹73086 से शुरू है.
  • फेडरल बैंक, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी बैंक इत्यादि के कार्ड पर 5% का कैशबैक उपलब्ध है.
  • कई एक्सेसरीज पर कीमतें कम की गई हैं.

Loan और EMI Offer

कंपनी ने नए ऑफ़र जारी करने के साथ ही यह सुविधा ग्राहकों को दिया है कि वह सौ प्रतिशत ऑन रोड फाइनांस के साथ महाराज 2999 रुपये के मासिक किस्त पर स्कूटर को अपने साथ घर ले जा सकते हैं.

Royal Enfield Electric Motorcycle: जल्द ही लॉन्च होने वाली है रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कैसे होंगे इसके फीचर्स

Honda Electric Scotty पर सफ़ाई

इंटरनेट मीडिया पर अफवाह के तौर पर लोगों को गुमराह करते हुए नया स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया गया था. लेकिन ध्यान रखें कि Honda ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटी भारतीय मार्केट में उतारने के लिए अभी तक कोई जानकारी नहीं दिया है हालांकि यूरोप में कंपनी ने कुछ मॉडल टेस्ट के तौर पर जो उतारे हैं लेकिन भारतीय मार्केट को लेकर कोई कॉमेंट नहीं किया है.

इसको लेकर हमारी पुरानी कवरेज अपने पढ़ी होगी.

Honda ने लाया अपना Activa 7G, पुराने Activa का घटा दाम और जारी हुआ ऑफर. इलेक्ट्रिक स्कूटी वाले निकले फर्जी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments