Honda hornet 2.0:- पॉवरफुल फीचर्स और झक्कास इंजन के साथ लॉन्च हुई Honda hornet 2.0 की किलर बाइक, आजकल बाजार में स्पोर्टी लुक और हैवी CC बाइक की डिमांड लगातार तेजी से बढ़ रही है। अब ऐसे में हौंडा के पास धाकड़ लुक वाली एक कड़क बाइक जो आज के युवाओं को बेहद पसंद आती है। आइए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते है।
होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक का इंजन
होंडा हॉर्नेट 2.0 मे आपको 184.4cc वाला FI इंजन भी मिल जायेगा। होंडा हॉर्नेट 2.0 में आपको 17.26PS की मैक्सिमम पॉवर और 16.1NM का टॉर्क जेनेरेट करने में भी सक्षम होगा। होंडा हॉर्नेट 2.0 में आपको इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ दिया जायेगा। होंडा हॉर्नेट 2.0 मे आपको 12L कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी दिया गया है। होंडा हॉर्नेट 2.0 में आपको 45kmpl माइलेज भी मिल जायेगा।
यह भी पढ़े: Maruti Alto 800: राजकुमारों की पहली बसंद बनती जा रही फैबुलस माइलेज वाली Maruti Alto 800 कार
होंडा हॉर्नेट 2.0 के फीचर्स
होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी मिल जाते है। होंडा हॉर्नेट 2.0 में आपको मल्टी वेट प्लेट वाला क्लच देखने को मिल जायेगा। होंडा हॉर्नेट 2.0 मे आपको फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, स्पोर्टी स्प्लिट सीट्स, 1 चैनल फ्रंट ABS, इंजन स्टॉप स्विच, डुअल पेटल डिस ब्रेक, LED हेडलाइट जैसे कई सारे फीचर्स भी मिल जायेंगे।
यह भी पढ़े: IQOO Z7 Pro 5G:- ट्रिपल कैमरा और कड़क स्पेसिफिकेशन के साथ मिल रहा कड़क IQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन
होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक की कीमत
होंडा हॉर्नेट 2.0 की कीमत बाजार में लगभग 1.37 लाख कहीं जा रही है। होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।