Tuesday, May 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलHonda मचा सकती है मार्केट में हड़कंप, Honda मैदान में उतर रही...

Honda मचा सकती है मार्केट में हड़कंप, Honda मैदान में उतर रही है New Compact SUV वैरिएंट्स के साथ

Honda मचा सकती है मार्केट में हड़कंप, Honda मैदान में उतर रही है Compact SUV वैरिएंट्स के साथ, जापानी वाहन निर्माता होंडा भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में धमाल करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में दो नई एसयूवी पेश कर सकती है। 

मारुति ब्रेजा को टक्कर देने आ रही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, धांसू होंगे फीचर्स -  honda to launch new compact suv in indian market will take on all new  maruti brezza – News18 हिंदी
Honda

मार्केट में बढ़ती SUV की डिमांड के चलते Honda भी दो नई Compact SUV के सकती है पेश

देश में लगातार एसयूवी को पसंद करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सभी वाहन निर्माताओं ने ग्राहकों की पसंद को जानकर कई एसयूवी बाजार में पेश की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा भी भारतीय बाजार में दो नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश कर सकती है। इस खबर में हम इनकी खासियत और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जापानी कार कंपनी होंडा भारत में दो नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश कर सकती है। इनमें से एक चार मीटर की हो सकती है तो दूसरी 4.2 मीटर लंबी हो सकती है। कंपनी इन्हें साल 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।

Engine Specification of Honda Compact SUV

Honda
Honda
होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंजन विशिष्टता

जानकारी के मुताबिक कंपनी 4.2 मीटर लंबी एसयूवी में 1.5 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दे सकती है। इस इंजन से एसयूवी को 98 बीएचपी की ताकत मिलेगी। पेट्रोल इंजन के साथ ही इनमें दो इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जा सकती है जिससे कार की ताकत और बढ़ जाएगी। इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ये एसयूवी 109 बीएचपी और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क दे सकती है। इस इंजन के साथ ड्राइविंग के लिए तीन मोड दिए जा सकते हैं।

Capability of Engine

Honda Compact SUV का इंजन 130 BHP और 200 Newton मीटर का टार्क करेगी जनरेट

कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी कंपनी एक लीटर का तीन सिलेंडर वाला इंजन दे सकती है। इस इंजन से एसयूवी को 130 बीएचपी और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही एसयूवी में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है।

खास प्लेटफार्म पर बना सकती है Honda Compact SUV

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों एसयूवी को कंपनी नए फिट हैचबैक प्लेटफॉर्म पर बना सकती है। इस प्लेटफॉर्म का उपयोग सेडान कार सिटी में भी किया जाता है।

Mahindra XUV700,Mahindra XUV300, Hyundai Creta को टक्कर देगी Honda Compact SUV

भारतीय कार बाजार में मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा जैसी कंपनियां एसयूवी बाजार में मौजूद हैं। होंडा की दो नई एसयूवी आने के बाद मारुति की ब्रेजा, ग्रैंड विटारा को चुनौती मिलेगी। मारुति के अलावा हुंडई की वेन्यू, क्रेटा, किया की सोनेट और सेल्टॉस, टाटा की नेक्सन, महिंद्रा की एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 700 जैसी एसयूवी को होंडा से टक्कर मिलेगी।

Airtel 5G Plus सर्विस इन 8 शहरों में शुरू, 4G की कीमत में पाएं 5G का मजा, जानें हर सवाल का जवाब

Agniveer Rally Postponed: 4 अग्निवीर भर्ती रैलियों की डेट बदली, देखें नई तारीख.

Singrauli News:रामायण मिश्रा को मिली यातायात थाने का प्रभार , कई चौकी प्रभारियों के प्रभार में भी बदलाव

Electric Scooter:-OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर दीवाली पर लॉन्च हो रही है जानिए कीमत और फीचर्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments