Tuesday, October 3, 2023
HomeमनोरंजनHORROR MOVIES TO WATCH: एश‍िया की ऐसी 5 सबसे डरावनी फिल्मे जिसे...

HORROR MOVIES TO WATCH: एश‍िया की ऐसी 5 सबसे डरावनी फिल्मे जिसे देखने के बाद आपके छुट जायेगे पीसने, नही रह पायेंगे घर पर अकेले…

HORROR MOVIES: डर सबको लगता है। गला सबका सूखता है। हॉरर सिनेमा का वह जॉनर है, जिसको लेकर हर साल रोंगटे खड़े कर देने वाली सैकड़ों कहानियां पर्दे पर हर साल दिखाई जाती हैं। आपने भी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की ऐसी कई हॉरर फिल्‍में देखी होंगी, जिसके बाद अंधेरे में एक कमरे से दूसरे कमरे जाने में रूह कांप जाती होगी। ऐसी फिल्‍में जिन्‍हें देखने के बाद अकेलेपन में कई बार ऐसा लगा होगा कि दूर कहीं से कोई आवाज आ रही है। ओटीटी की दुनिया में भी हॉरर फिल्‍मों की लंबी-चौड़ी वॉचलिस्‍ट मौजूद है। लेकिन आज यहां चर्चा बॉलीवुड या हॉलीवुड के हॉरर फिल्‍मों की नहीं हो रही है। आज हम उन पांच एश‍ियन हॉरर फिल्‍मों का जिक्र करने वाले हैं, जिसने कोरिया से लेकर मलेश‍िया तक दर्शकों को इतना डराया कि उनकी हालत पतली हो गई। ये सभी फिल्‍में ओटीटी पर मौजूद हैं। तो अगली बार जब रात के अंधेरे में आप अकेले बैठे तो इन पांच फिल्‍मों को जरूर देख‍िएगा। डराने की गारंटी हमारी है। बाकी डरना तो आपको है।

HORROR MOVIES

इंडोनेश‍िया में बनी Horror Film ‘द थर्ड आई’ यानी की तीसरी आंख, ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Netflix पर मौजूद है। साल 2017 में रिलीज इस फिल्‍म की कहानी दो बहनों की है। माता-पिता की मौत के बाद दोनों बहनें अपने बचपन के घर में लौटती हैं। दोनों जब वहां पहुंचती हैं तो अजीब घटनाएं होनी शुरू होती हैं। फिर भूत दिखते हैं, जिन्‍हें बदला चाहिए। दिलचस्‍प है कि ये भूत सिर्फ छोटी बहन को दिखाई देते हैं। यह इंडोनेश‍िया की सबसे पॉप्‍युलर हॉरर फिल्‍म में से एक है।

2. मे द डेविल टेक यू 
इंडोनेश‍िया में ही बनी यह दूसरी हॉरर फिल्‍म है, जिसे वहां के दर्शकों ने खूब पसंद किया है। साल 2018 में रिलीज हुई यह फिल्‍म भी नेटफ्ल‍िक्‍स पर मौजूद है। ‘मे द डेविल टेक यू’ देखने वाले लोगों का दावा है इस फिल्‍म ने उन्‍हें कई रातों तक चैन से सोने नहीं दिया। कहानी एक युवा लड़की की है जो एक वीरान पड़े घर में पहुंचती है। साथ में उसकी सौतेली बहन भी है। पिता की मौत होने वाली है। वह बीमार हैं और बिस्‍तर पर अपने आख‍िरी दिन गिन रहे हैं। इसी बीच इन बहनों को उस वीरान घर के बारे में कुछ ऐसे राज पता चलते हैं, जो उनके परिवार के लिए तबाही का कारण बन सकता है।HORROR MOVIES

3. सवाहा: द सिक्‍स्‍थ फिंगर
‘सवाहा’ एक कोरियन हॉरर फिल्‍म है, जो 2019 में रिलीज हुई है। हालांकि, इसे पूरी तरह से हॉरर भी नहीं कह सकते, क्‍योंकि इसमें थ्र‍िलर वाला एंगल भी है। फिल्‍म की कहानी में एक पुलिस अफसर है, जो लगातार हो रही हत्‍याओं के कारण और हत्‍यारे की खोज में लगा हुआ है। इस कहानी में एक पादरी है। पुलिस अफसर को शक है कि यह पादरी ही धर्म में अंधे लोगों के बीच भ्रम फैलाकर यह सब अंजाम दे रहा है। हालांकि, कहानी में आगे कुछ ऐसी घटनाएं हैं, जो रोंगटे खड़े कर देती हैं।

4. द 8th नाइट 
साल 2021 में रिलीज कोरियन फिल्‍म The 8th Night भी हॉरर के साथ-साथ थ्र‍िलर है। यह फिल्‍म डराती तो है ही, साथ ही धार्मिक अंधभक्‍त‍ि के ठगों को भी बेनकाब करती है। फिल्‍म एक बौद्ध भि‍क्षु के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ऐसी आत्‍मा के पीछे है जो कथ‍ित तौर पर इंसानों के पीछे है। यह सीरीज भी नेटफ्ल‍िक्‍स पर उपलब्‍ध है।

साल 2016 में रिलीज फिल्‍म ‘मुनाफिक’ बीते 10 साल में मलेश‍िया की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्‍म मानी जाती है। इसी का सीक्‍वल है ‘मुनाफिक 2’ जो 2018 में रिलीज हुई थी। नेटफ्ल‍िक्‍स पर यह फिल्‍म अवेलबल है। इसके तीसरे पार्ट की भी तैयारी चल रही है। कहानी एक मुसलमान वैद्य की है। इसी कड़ी में उसका पाला एक महिला की आत्‍मा से पड़ता है।

https://anokhiaawaj.com/shilpi-raj-ka-mms-viral-video-bhojpuri-singer-sh/

Sex Racket : मध्य प्रदेश में पकड़ाया देहव्यापार का धंधा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई आरोपी गिरफ़्तार

Earn Money Online: घर बैठे हो जाएंगे मालामाल,इन सिक्कों की ऑनलाइन बाज़ार में बहुत मांग है, जानिए कैसे ?

Singer Shilpi Raj Ka MMS Leak : शिल्पी राज ने यूज़र्स से शेयर न करने की अपील

Notes India: क्या आपके पास 1, 5 और 10 रुपये के ऐसे नोट हैं? तो घर बैठे बन सकते हैं लखपति; जानें पूरा प्रॉसेस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments