Wednesday, October 4, 2023
HomeऑटोमोबाइलHyundai Creta: जून के अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होने जा रही ये...

Hyundai Creta: जून के अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होने जा रही ये नई हुंडई क्रेटा, देखिये डिजाइन और फीचर्स

Hyundai Upcoming Car: हुंडई ने हाल ही में अपनी नई हुंडई वरना को 10.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इस कार को पूरी तरह नए डिजाइन (इंटीरियर/एक्सटीरियर) के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा भी इसमें कई नए फीचर्स के साथ नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाली नई क्रेटा में कंपनी अपनी नई सेडान कार वरना वाला इंटीरियर दे सकती है.

Hyundai Creta

TOYOTA EV: भारत में लांच होने वाली है टोयोटा ला रही है नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, देखिये कीमत और फीचर्स क्या है

कब होगी लॉन्चिंग

हुंडई पहले से ही अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट की बिक्री कुछ चुनिंदा देशों में कर रही है. हालांकि कोरियन कार निर्माता कंपनी के अनुसार नई क्रेटा को भारत के हिसाब से कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा. कंपनी अपनी इस कार को 2023 में लॉन्च करने की तयारी कर रही है.

इंजन विकल्प

अन्य देशों में कंपनी अपनी इस क्रेटा की बिक्री दो इंजन विकल्प के साथ करती है. जिसमें पहला 1.5L पेट्रोल और दूसरा 1.5L टर्बो डीजल इंजन. कंपनी ने हाल ही में अपने 1.4L टर्बो डीजल इंजन को डिस्कन्टिन्यू कर चुकी है. क्योंकि इसे नए रियल ड्राइविंग नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट नहीं किया ज सकता था. वहीं नई हुंडई क्रेटा को नए 1.5L 4-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जिसे हाल ही में पेश की गयी कंपनी की नई हुंडई वरना और अल्कजार में दिया गया है. जो इस कार को 160PS की पावर और 253NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. और इसे 1.4L टर्बो यूनिट से ज्यादा पावर देगा. 1.5L टर्बो इंजन के साथ क्रेटा अपने सेगमेंट की सबसे पावर फुल एसयूवी बन जायेगी.

नई वरना के जैसा होगा इंटीरियर

हुंडई की इस नई क्रेटा में कंपनी की हालिया लॉन्च नई सेडान कार हुंडई वरना वाला एक्सटीरियर देखने को मिल सकता है. जिसमें इंटीरेगेटेड ड्यूल डिस्प्ले सेटअप- एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इसके अलावा इसमें नई कूल्ड/हीटिड वेन्टीलेटेड फंक्शन वाली सीटें, टचस्क्रीन कंट्रोल वाला एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

डिजाइन और फीचर्स

नई हुंडई क्रेटा को कंपनी नई डिजाइन के साथ पेश कर सकती है. इसकी डिजाइन और फीचर्स इसके ग्लोबल बाजार में बिकने वाली फेसलिफ्टेड से कुछ अलग हो सकते हैं. वरना की तरह ही इसमें पैरामीट्रिक ज्वेल आकर की फ्रंट ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और टेल लाइट्स. वहीं क्रेटा का टर्बो वेरिएंट डिजाइन और इंटीरियर के मामले में कुछ बदलाव के साथ पेश किया जायेगा. 

इसके अलावा इसमें ड्यूल टिप एग्जॉस्ट ब्लॉकेड आउट एलिमेंट्स, ड्यूल टोन पेंट स्कीम, ब्लैक्ड आउट एलाय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स देखने को मिल सकता है. वहीं इसके टर्बो वेरिएंट की बात करें तो, इसके इंटीरियर को रेड इन्सेर्ट्स के साथ पूरी तरह ब्लैक शेड में पेश किया जा सकता है. इसके अलावा नई क्रेटा में वरना की ही तरह एडीएएस सेफ्टी फीचर दिया जा सकता है.

TVS की इस धाकड़ बाइक ने मचाया भौकाल,  देखिये बाइक के फीचर्स और शानदार लुक

इनसे होगा मुकाबला  

भारत में हुंडई की क्रेटा से मुकाबला करने वाली कारों में किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशॉक, टोयोटा हाइराइडर और मारुति की ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियां शामिल हैं. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments