Hyundai ioniq 5 india launch: आज के समय में भारतीय बाजार में एक के बाद एक कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में हुंडई मोटर इंडिया भी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया है कि ग्राहक इस कार के लिए 20 दिसंबर से बुकिंग शुरू कर सकते हैं।

Hyundai Electric Car
Hyundai Electric Car: अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को हुंडई ने हुंडई Ioniq 5 (Hyundai ioniq 5) नाम दिया है। आपको बता दें, इससे पहले हुंडई ने हुंडई कोना ईवी को बाजार में लॉन्च किया था। हुंडई की Ioniq 5 नए ईवी प्लेटफार्म E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर बेस होगी।
बैटरी पैक और रेंज
हुंडई Ioniq 5 ईवी (Hyundai ioniq 5 EV) में कंपनी ने दो बैटरी पैक दिए हैं, जिसमें पहला 58 kWh बैटरी पैक और दूसरा 72.6 kWh का बैटरी पैक शामिल हैं। Ioniq 5 ईवी का 58 kWh बैटरी पैक 385 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है, तो 72.6 kWh बैटरी पैक 480 किमी की रेंज दे सकता है। इसके अलावा 350 kW के DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।
कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo S16 5G लांच, देखिये फीचर्स और कीमत
केबिन और फीचर्स
हुंडई Ioniq 5 ईवी के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें 2.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसके एक्सटीरियर में LED डे-टाइम रनिंग लैंप और एलईडी टेल लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप भी दिए जानें की उम्मीद है। वहीं, हुंडई Ioniq 5 ईवी का केबिन भी हुंडई कार से ज्यादा प्रीमियम और एडवांस हो सकता है।
Hyundai Ioniq 5 की अनुमानित कीमत
हुंडई की Hyundai Ioniq 5 ईवी की कीमत (Price) की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये हो सकती है। लेकिन लॉन्च होने के बाद हुंडई की इस कार मुकाबला Kia EV6 और Volvo XC40 Recharge से होगा।