Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलHyundai Electric Creta आ रही है नई फीचर्स के साथ मार्केट अपनी...

Hyundai Electric Creta आ रही है नई फीचर्स के साथ मार्केट अपनी दबदबा बनाने, जाने कीमत के बारे में

Hyundai Electric Creta : भारत की hyundai कम्पनी भारतीय मार्केट में ला रही है। Hyundai Creta electric जो नए advance फीचर्स और powerfull Battery पैक के साथ मार्केट में उतारने वाली है जानकारी के मुताबिक कम्पनी इसे 2025 में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी । वर्तमान समय मे डीजल गाड़ियों को छोड़ उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है।

यह भी पढ़िए –Bridal Earrings :दुल्हनों लुक में चार चाँद लगा देगा ये हैवी इयररिंग्स डिजाइन

Hyundai Electric Creta : आपको बता दें कि ह्युंडई अपनी दो इलेक्ट्रिक कार ioniq 5 और Kona को पहले से ही बाजार में बेच रही है। यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। अभी बिक रही Hyundai Electric Creta मॉडल को मार्च 2020 में लांच किया गया था। तब से ही इस सेगमेंट में धूम मचा रखी है। ICE मॉडल के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Hyundai Electric Creta :अब कंपनी इलेक्ट्रिक अवतार के साथ भी कारनामा कर सकती है। इसे 2025 तक भारत समेत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लांच किया जाएगा। यह लैक्ट्रिक्स यूवी बिल्कुल ही क्रेटा की तरह लगती है हालांकि इसके आगे और पीछे की बंपर में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। टेस्टिंग मॉडल में दिलचस्प बात यह थी कि इसे कवर नहीं किया गया था इसलिए इसे अच्छे से कैप्चर किया गया है।

SUV Hyundai Creta के फीचर्स
Hyundai Electric Creta : इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona के ही तर्ज पर 39.2kWh की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल कर सकती है, जो कि सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक के ड्राइविंग रेंज होगी इस एसयूवी में कंपनी कोना के इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 136bhp की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.ऐसा संभव है कि इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन मौजूदा मॉडल पर बेस्ड हो सकता है. दूसरी ओर क्रेटा के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का भी इंतजार कर रहे हैं

क्या होगी कीमत
Hyundai Electric Creta : फिलहाल भारतीय बाजार में बिक रही हुंडई कोना में 39.2 किलोवाट आवर की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है। यह सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इस रेंज के साथ यह एसयूवी भारतीय बाजार में लोगों को पसंद आ रही है। हालांकि इसकी बिक्री कंपनी के मन मुताबिक नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि क्रेटा नाम के साथ एक इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने का प्लान किया जा रहा है।

Hyundai Electric Creta

यह भी पढ़िए –Ola S1Price Hike: आज से ओला ने बढ़ाए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत जानिए क्या है नई कीमत?

टेस्टिंग मॉडल में चार्जिंग पोर्ट को नहीं देखा गया है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार चार्जिंग पोर्ट को बोनट के अंदर दिया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत ₹20 लाख हो सकती है। इस कीमत पर आने वाली यह Electric SUV Tata Nexon EV Max और Mahindra XUV400 से भिड़ेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments