Wednesday, September 27, 2023
HomeऑटोमोबाइलHyundai Exter: मार्केट में Hyundai Exter को खदेड़ने वाली Auto सेक्टर की...

Hyundai Exter: मार्केट में Hyundai Exter को खदेड़ने वाली Auto सेक्टर की Queen सड़को पर,देखे लुक

बोल्ड फीचर्स से भरपूर हुंडई Exter जल्द दिखेगी सड़को पर, लुक और सेफ्टी फीचर्स से Auto सेक्टर की बनेगी Queen

Hyundai Exter: बोल्ड फीचर्स से भरपूर हुंडई Exter जल्द दिखेगी सड़को पर, लुक और सेफ्टी फीचर्स से Auto सेक्टर की बनेगी Queen, वर्तमान में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच एसयूवी मार्केट लीड कर रही है. टाटा पंच को लगभग डेढ़ साल हो गए हैं और अब तक इस कार की 2 लाख के आसपास यूनिट्स तक बिक चुकी हैं. वर्तमान में यह एसयूवी देश बेस्टसेलिंग मॉडल्स में से एक है. अब हुंडई पंच को टक्कर देने के लिए माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपना प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रही है।

Hyundai Exter: कंपनी इस गाड़ी की जुड़ी कुछ न कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर कर रही है। हुंडई की इस अपकमिंग गाड़ी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयर बैग मिलेंगे, इसका अलावा इस गाड़ी 40 से अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं। आइये डिटेल में जानते हैं इस गाड़ी के बारे में।

Hyundai Exter

Hyundai Exter: हुंडई की Exter माइक्रो एसयूवी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी. हुंडई आने वाले 10 जुलाई को अपनी माइक्रो एसयूवी Exter की कीमतों की घोषणा जल्द ही करने वाली है. यह सबसे सस्ती एसयूवी होगी जो कंपनी के लाइन-अप में शामिल होने वाली है. इस कार के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक सिर्फ 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं।

हुंडई Exter इंजन और पावर
Hyundai Exter: में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पॉवर दी जाएगी और आपको बता दें कि यही इंजन Grand i10 Nios और कुछ अन्य हुंडई कारों में भी उपलब्ध है. इस इंजन से 82 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट होता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT का ऑप्शन दिया गया है. एसयूवी में CNG का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े Vivo: 5G सेगमेंट मार्केट में तूफान मचने आया Vivo का स्मार्टफोन 5000mAh की पावरफुल बैटरी,देखे कीमत

Hyundai Exter: मार्केट में Hyundai Exter को खदेड़ने वाली Auto सेक्टर की Queen सड़को पर,देखे लुक

Hyundai Exter फीचर्स
Hyundai Exter: की नई माइक्रो SUV में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स होंगे और इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम जैसे शानदार फीचर्स शामिल होंगे. यह पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी और जिसमें सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे अन्य फीचर भी इस माइक्रो एसयूवी में उपलब्ध होंगे।

Hyundai Exter: कंपनी इस गाड़ी की जुड़ी कुछ न कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर कर रही है। हुंडई की इस अपकमिंग गाड़ी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयर बैग मिलेंगे, इसका अलावा इस गाड़ी 40 से अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं। आइये डिटेल में जानते हैं इस गाड़ी के बारे में।

Hyundai Exter

Hyundai Exter वेरिएंट और कीमत
Hyundai Exter: को EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect वेरिएंट में बाजार में उतारा जाएगा. यह Hyundai की सबसे सस्ती SUV होगी और इसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से चालू होने की उम्मीद है. इसका साधा मुकाबला Tata Punch, Citroen C3, Nissan Magnite जैसी कारों से होगा जो पहले से ही बाजार में बहुत पॉपुलर हैं।

Hyundai Exter: ने पुष्टि की है कि हुंडई Exter में 1.2-लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। जो Venue, i20, Grand i10 Nios और Aura में पहले से ऑफर किया जा रहा है। हालांकि हुंडई अपनी इस कार के लिए इंजन को थोड़ा ट्यून कर सकती है। यह इंजन 82 bhp की पावर और 115 Nm का टार्क पैदा करता है, साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

थार का पत्ता साफ करने आ रही है Maruti Jimny, दमदार माइलेज के साथ , देखे कीमत और फीचर्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments