Saturday, June 3, 2023
HomeऑटोमोबाइलHYUNDAI की इन तीन कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, 63000 रुपए...

HYUNDAI की इन तीन कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, 63000 रुपए तक कर सकते हैं बचत,पढ़े पूरी खबर

HYUNDAI: ह्यूंदै मोटर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। साल के अंत में Hyundai Motor अपनी कई कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। इन ऑफर्स का लाभ कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में मिल सकता है। बता दें कि Hyundai Motor अपने कुछ लोकप्रिय मॉडल्स जैसे वेन्यू, क्रेटा, वरना, ट्यूशां और अलकाजार पर किसी तरह का कोई ईयर-एंड बेनिफ्ट्स नहीं दे रही है। अगर आप Hyundai की कार खरीदना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Hyundai Cars offers upto 1 lakh rupees । Car Offers: नवंबर में Hyundai अपनी  कारों पर दे रही 1 लाख रुपये तक के ऑफर्स, मौके पर मार दें चौका! | Hindi News
photo by google

Hyundai Grand i10 Nios पर मिल रहा कितना डिस्काउंट

Hyundai Motors अपनी Hyundai Grand i10 Nios कार पर 63000 रुपए तक का ओवरऑल डिस्काउंट दे रही है। इसमें 1.0-लीटर वर्जन के लिए 50000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है साथ ही 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। बता दें कि सीएनजी वैरिएंट पर 25000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है और साथ ही 1.2-लीटर वर्जन के लिए 20000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

New Yamaha RX100 ने कातिलाना लुक से दिया Kawasaki को झटका,देखिये जबरदस्त

Hyundai ने इन कारो पर दिया 1 लाख रूपये का बम्पर दिवाली डिस्काउंट, सस्ते में  खरीदने को लोगो की उमड़ी भीड़
photo by google

Hyundai की लोकप्रिय हैचबैक पर मिल रही इतनी छूट

Hyundai की लोकप्रिय i20 हैचबैक के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट पर 20000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है और इसके साथ ही 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कुल मिलाकर इस कार पर 30000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। बता दें कि ये फायदे मात्र मिड-स्पेक मैग्ना और स्पोर्ट्ज ट्रिम्स पर ही दिए जा रहे हैं। Hyundai की i20 कार बाजारों में 7.07 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह कार तीन ऑप्शन में आती है। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 100hp के साथ ही 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिल जाते हैं।

Toyota की यह Mini Fortuner है सब SUV पर भारी, 27.9kmpl के शानदार माइलेज से देगी Creta को टक्कर, देखे लक्ज़री फीचर्स और कीमत

Hyundai Aura पर कितनी मिलेगी छूट

अगर आप Hyundai Aura खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि साल के अंतिम महीने में Hyundai Aura खरीदने पर कुल 43000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके CNG वैरिएंट पर 30000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है। 1.2 Litre और CNG Trim के लिए 10000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments