Hyundai : देश में कारों का शौकिन रखने वाले लोगों के लिए कई बार कार कंपनियां अच्छी खबरें लेकर आती है। तो कई बार कुछ बुरी खबर भी अपनी कार या बाइक को लेकर आती है। उन्हीं में से एक दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि कंपनी एक नई माइक्रो-SUV यानी Hyundai Ai3 CUV पर काम कर रही है। बता दें कंपनी ने ये दावा किया था कि इस छोटी SUV की सीधी टक्कर भारत में कई प्रमुख कारों से होगी।
हालांकि ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये SUV i10 Nios के साथ प्लेस होने की उम्मीद है। वहीं ये उम्मीद जताई जा रही की अगले साल या फिर 2024 में इसकी लॉन्चिंग हो सकती है।
Hyundai : क्या होंगे फीचर्स
UPSC IAS: बिना कोचिंग यूपीएससी क्रैक कर बेहतरीन मिसाल पेश करने वाली सुरभि गोयल, जानिए पूरी कहानी
बता दें इस कार को Hyundai Ai3 CUV का कोडनेम दिया गया है। वहीं भारत में यह नई Hyundai मिनी-SUV उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो भारतीय बाजार में Nios और Aura को आधार प्रदान करती है। इनमें 1.2L NA पेट्रोल इंजन और 1.0L टर्बो पेट्रोल शामिल हैं। वहीं अगर सेफ्टी की बता करें तो यह ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ पेश किए जाने की संभावना है। फिलहाल इस कार की कीमत को लेकर ये बताया जा रहा है कि इसकी कीमत मार्केट में 6-7 लाख बताई जा रही है।
