IAS Interview Question: हम सभी जानते हैं कि आजकल किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स बहुत आवश्यक हैं। एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान इससे संबंधित कई प्रश्न पूछे जाते हैं। तो चलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे। आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उनका उत्तर दें। हालाँकि, हमने नीचे सभी सवालों के जवाब दिए हैं, आप उन्हें कहीं नोट कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए –Vivo: 5G सेगमेंट मार्केट में तूफान मचने आया Vivo का स्मार्टफोन 5000mAh की पावरफुल बैटरी,देखे कीमत
सवाल : दुनिया का सबसे बुद्धिमान पक्षी कौन सा है?
जवाब : दरअसल, दुनिया का सबसे बुद्धिमान पक्षी गे पैरेट है.
सवाल : किस जीव का दूध पीने से दिमाग तेज होता है?
जवाब :अगर आपको अपना दिमाग तेज करना है, तो आप रोज गाय का दूध पिए, क्योंकि गाय का दूध पीने से दिमाग काफी तेज होता है.
सवाल : मनुष्य का दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब :मनुष्य का दिल एक मिनट में करीब 72 बार धड़कता है.
सवाल : चांद पर सबसे पहले जाने वाला जानवर कौन सा है?
जवाब :चांद पर सबसे पहले जाने वाला जानवर कुत्ता है, जिसका नाम लाइका था.
सवाल :दुनिया के किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
जवाब : दरअसल, हवाई, साउथ ईस्ट एशिया और सेंट्रल अमेरिका के कुछ हिस्सों में नीले रंग के केले उगाए जाते हैं.
यह भी पढ़िए –Bajaj Platina को बहुत ही कम कीमत में ले आये घर, देखे माइलेज और कीमत
सवाल : ऐसा कौन सा जीव है, जो अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं सोता?
जवाब : बता दें कि वो जीव और कोई नहीं बल्कि चीटी है. दरअसल, चीटी पूरे जीवन चक्र में कभी नहीं सोती है.
सवाल : पृथ्वी पर पहला मानव कौन था?
जवाब :संसार के प्रथम पुरुष स्वायंभुव मनु और प्रथम स्त्री थीं शतरूपा। भगवान ब्रह्मा ने जब 11 प्रजातियों और 11 रुद्रों की रचना की तब अंत में उन्होंने स्वयं को दो भागों में विभक्त कर लिया। पहले भाग का नाम ‘का’ था और दूसरे भाग का नाम ‘या’ था। पहला भाग मनु के रूप में और दूसरा शतरूपा के रूप में प्रकट हुआ