IAS Tina Dabi: बहुचर्चित IAS टीना डाबी पद सम्भालते ही दिखी जबरदस्त एक्शन मोड में, अस्पताल में गन्दगी पर जताई निराशा

By
On:
Follow Us

IAS Tina Dabi:- बहुचर्चित IAS टीना डाबी पद सम्भालते ही दिखी जबरदस्त एक्शन मोड में, अस्पताल में गन्दगी पर जताई निराशा, टीना डाबी ने पद सम्भालते ही किया एक्शन मोड ऑन। फ़िलहाल टीना बाड़मेर जिले भर की कई समस्याओं को लेकर लगातार विजिट करती नजर आ रही हैं। इसी दौरान मंगलवार के दिन जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अचानक ही हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुँच गई, यहां इन्होने लगभग 1 घंटे तक घूमकर हॉस्पिटल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इसके बाद पीएमओ पर गंदगी होने के चलते निराशा भी जताई। जिसके बाद उन्होंने जल्द ही वहां पर मौजूद एडमिनिस्ट्रेशन को सफाई करवाने की बात कही।

​जिला कलेक्टर टीना अचानक पहुंच गई हॉस्पिटल​

IAS टीना डाबी मां बनने के बाद हाल ही में सरकार ने बाड़मेर कलेक्टर के रूप में तैनात कर दिया है। बता दे टीना डाबी जैसलमेर के बाद दूसरी बार सरहदी इलाके बाड़मेर में कलेक्टर के पद पर तैनात हुई है। इन्होने शनिवार के दिन ही अपना पद भार ग्रहण किया है। जिसके बाद से ही वह लगातार वह जिले भर में कई जगहों पर फील्ड पर जाती नजर आ रही हैं। जिसके चलते टीना डाबी मंगलवार के दिन अचानक जिला अस्पताल में पहुंच गई थी। जहां पर इन्होने 1 घंटे तक घूमकर अस्पताल के पर्ची काउंटर, इमरजेंसी, आईसीयू वार्ड सही सभी जगहों पर व्यवस्थाओं का जायजा किया था।

यह भी पढ़े: Hero Xtreme 16R: स्पोर्टी लुक और कड़क इंजन के साथ लॉन्च हुई Hero Xtreme 16R बाइक

IAS ने पीएमओ को दिए सफाई के आदेश​

टीना डाबी ने पहली बार बाड़मेर कलेक्टर के तौर पर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इसी दौरान हॉस्पिटल में बहुत सी जगहों पर गंदगी होने पर इन्होने निराशा भी जताई। इसके साथ ही पीएमओ डॉ. बी एल मंसूरिया को सफाई करवाने के आदेश दिए। जिसके अलावा इन्होने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, मॉड्यूलर ओटी, पोस्ट ऑपरेटिव, वार्ड एनेस्थीसिया सहित कई वार्डों का भी निरीक्षण किया था। जिसके साथ ही टीना डाबी में आदेश दिया कि रोगियों को दवा देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, रोगियों को अच्छी सेवाएं प्राप्त हो।

यह भी पढ़े: Ladli Behna Yojana: केंद्रीय मंत्री सिंधिया के इलाके में लाडली बहना योजना के नाम पर खेला गया गेम, महिलाएं फॉर्म लेकर भटक रही

बाड़मेर की सड़कों का किया जायजा

टीना डाबी ने कार्यभार संभालते ही सभी अधिकारियों के साथ में बैठक की। जिसके बाद में इन्होने शहर के बहुत से इलाकों में जाकर औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था सुधारने और क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश भी दिए है। जिसके अलावा उन्होंने लगभग आधे घंटे तक पत्रकारों से भी चर्चा की शहर और पूरे जिले की मूलभूत समस्याओं के बारे विस्तार से जाना।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment