Mahindra Scorpio-N Mileage: . इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि ‘यह कीमत शुरुआती 25 हजार बुकिंग के लिए है.’ अभी कंपनी को इसके बाकी वेरिएंट की कीमतों का भी ऐलान करना है, जो इस महीने हो जाएगा. माना जा रहा है कि स्कॉर्पियो-एन टॉप वेरिएंट की कीमत 21 से 22 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.

फिलहाल, कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर सहित देश के 30 शहरों में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है और बाकी शहरों में भी जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में बहुत से लोग होंगे, जो महिंद्रा स्कार्पियो-एन को खरीदना चाह रहे होंगे लेकिन फिलहाल उनके मन में इसके माइलेज को लेकर भी सवाल हो सकता है. इसीलिए, आज हम इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं कि आखिर महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन कितना माइलेज देगी. इसके लिए हमने दो इंडिपेंडेंट ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट से बात की, जिन्होंने 1000 किलोमीटर से भी ज्यादा इस गाड़ी को चलाया है. इनमें से एक गगन चौधरी है और दूसरे विकास योगी हैं.
गगन चौधरी ने बताया कि अगर 100km/h से ज्यादा चल रहे हैं तो स्कॉर्पियो-एन (डीजल, ऑटोमेटिक) को 11km/l के करीब का माइलेज दे देना चाहिए. वहीं, अगर आप इसे 90km/h या 95km/h के करीब पर मैंटेन करते हैं और हार्ड एक्सीलेरेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह आपको 13km/l से 14km/l तक का माइलेज भी दे सकती है. इनके अलावा, विकास योगी ने भी कुछ ऐसा ही बताया. उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो-एन (डीजल, ऑटोमेटिक) को अगर 90 km/h से 100km/h की स्पीड पर आराम से चलाया जाए तो इसे 13km/l से 15km/l तक के बीच में माइलेज दे देना चाहिए. हालांकि, पेट्रोल पर माइलेज घट जाएगा.
Mahindra Scorpio के बाद अब बारी है BOLERO की, नए अंदाज में उड़ान भरने की तैयारी
IAS Tina Dabi – पहली बार जिला कलेक्टर बनीं IAS Tina Dabi, आलीशान दफ्तर की तस्वीरें देख दंग रह गए लोग
hotel – सफेद चादरें हमेशा होटल के कमरों में क्यों रखी जाती हैं