Wednesday, December 6, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Income Tax Refund: आयकर देने वालो को सरकार ने दी खुशखबरी, 2.15...

Income Tax Refund: आयकर देने वालो को सरकार ने दी खुशखबरी, 2.15 लाख करोड़ रुपये का टैक्‍स किया रिफंड, जानें पूरी खबर

Income Tax: इनकम टैक्स विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के र‍िफंड जारी कर दिए है। इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग पिछले दिनों जानकारी दी है कि अभी तक 2.15 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड टैक्सपेयर्स को जारी किया जा चुका है।

आपको बता दें, विभाग ने टैक्स रिफंड की रकम अप्रैल से ही कर दी है, अगर आपका बकाया रिफंड अभी तक नहीं आया है तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने रिफंड स्टेटस को चेक कर सकते हैं।  

Income Tax: छोटे टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, नहीं खुलेंगे 6 साल पुराने मामले,  क्या है लिमिट | The Financial Express

Income Tax Refund


Income Tax Refund विभाग ने जारी किया रिटर्न 


Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद अगर आपका किसी प्रकार का फंड बचता है तो इनकम टैक्स विभाग की ओर से वह रकम आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अब इनकम टैक्स विभाग इसी के तहत टैक्स पेयर्स का रिफंड उनके अकाउंट में जारी कर रहा है।

 केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सरकार ने 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक टैक्स पेयर्स का 2.15 लाख करोड़ रुपये का र‍िफंड जारी किया है। 


Income Tax Refund

Income Tax Refund

66.92 फीसदी से अधिक र‍िफंड हुआ जारी


Income Tax Refund पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में रिफंड किया गया आंकड़ा इस साल 66.92 प्रत‍िशत अधिक है। इससे पहले इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) ने टैक्स पेयर्स को 8 अक्टूबर 2022 तक र‍िफंड के तौर पर 1.53 लाख करोड़ रुपये जारी किये थे। 

Crime News: 10 रूपये को लेकर हुआ झगड़ा : दोस्त ने ले ली दोस्त की जान,पढ़े पूरी मामला

Old Coin Sell: 25 पैसे का ये सिक्का है तो आप भी बन सकते है लखपति, जल्दी करें

क्‍यों नहीं म‍िला र‍िफंड


Income Tax Refund: अगर आपके खाते में भी अभी तक टैक्स रिफंड (Tax Refund) का पैसा नहीं आया है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। पिछले साल आईटीआर फाइलिंग की आउटस्टैंडिंग डिमांड पेंडिंग होने पर टैक्स रिफंड में देरी होती है।

आपको बता दें, पिछले वित्तीय वर्ष में टैक्स विभाग ने टैक्स पेयर्स को इंटीमेंशन नोटिस जारी क‍िए गए थे, उसके बाद भी काफी लोगों ने पोर्टल पर अपडेट नहीं किया और इसलिए उनके टैक्स रिफंड में देरी हो रही है। 

कैसे चेक करें अपने र‍िफंड का स्‍टेटस

टैक्स रिफंड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे, हम आपको बताते हैं। 
– रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्‍स विभाग की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा। 
– उसके बाद आपको अपने PAN, आधार नंबर या यूजर यूजर आईडी दर्ज करने के बाद पासवर्ड से लॉगइन करना होगा। 
– फिर ई-फाइल ऑप्शन के अंतर्गत आपको इनकम टैक्स रिटर्न जाना होगा, जिसके बाद आपको व्यू फाइल्ड रिटर्न का ऑप्‍शन सेलेक्ट करना होगा। 
– इसके बाद फाइल क‍िया गया लेटेस्‍ट आईटीआर चेक कर व्यू डिटेल्स पर जाना होगा। 
– इस प्रक्रिया के बाद आपको रिफंड स्टेटस दिखाई देगा और आपके रिफंड का दिन और तारीख सबकी जानकारी यहां आपको मिल जाएगी। अगर आपका रिफंड जारी नहीं हुआ है, तो किस दिन और तारीख को जारी होगा उसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments