IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच से बहार हुये मोहम्मद सिराज जाने क्या है इसके पीछे की वजह इंदौर में चल रहे भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का कल चौथा व अंतिम मैच था जिसमे आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तीसरा टेस्ट जीतने वाली टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है, लेकिन इस चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव करते हुए अपने सबसे धाकड़ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के स्थान पर मोहम्मद शमी को शामिल किया है.
सिराज को लेकर बोले रोहित शर्मा

IND vs AUS: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा में बताया की अभी चौथे टेस्ट में सिराज को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर शमी की वापसी की गयी है। हमेशा कुछ समय के लिए ब्रेक लेना ठीक रहता है. हमें एक टीम के रूप में फिर से संगठित होकर इस मैच को खेलने की जरुरत है, आप कई चीजों पर विचार कर सकते हैं. पहले तीन टेस्ट में हमने जो सतह देखी, वह अच्छी पिच नहीं है, मुझे उम्मीद है कि यहां सभी पांच दिनों तक का खेल होगा. जिसमे हम अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
IND vs AUS: मोहम्मद सिराज चौथे टेस्ट मैच से हुये बाहर जाने क्या है जानिए क्या है वजह
भारतीय टीम (Plying Eleven)

IND vs AUS: भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा (c), श्रीकर भरत (w), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया टीम (Plying Eleven)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम में इस अंतिम टेस्ट मैच को खलेने के लिए इन प्रभुख खिलाड़ियों को शामिओल किया गया है, जिसमे स्टीवन स्मिथ (c),ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी (w),उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन खिलाडी शामिल है.