India Energy Week: भारत के सिलिकॉन वैली और देश की आईटी हब बेंगलुरु में 6 फरवरी से देश का “इंडिया एनर्जी वीक” शुरू होने जा रहा है। जिसमे हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के 34 देशो के प्रतिनिधि कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचेगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर कर्नाटक आएंगे।
India Energy Week: क्योंकि उन्ही के द्वारा इस ‘इंडिया एनर्जी वीक’ कार्यक्रम का उद्घाटनकिया जाना है। इस समारोह में PM द्वारा कई बड़ी घोषणाएँ भी की जाएगी क्योंकि भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के बाद भारत में घर-घर सौर चूल्हा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे E-20 का आगाज
India Energy Week: बता दें PM मोदी अपने एक दिवसीय बेंगलुरु यात्रा के दौरान कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। जैसा की हमने बताया PM मोदी बेंगलुरु से कई योजनाओं की घोसणा करने वाले है उन्ही में से एक भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना E-20 है।
India Energy Week: 6 फरवरी को घर-घर सौर चूल्हा पहुंचाने की बड़ी तैयारी पढ़िए पूरी डिटेल
India Energy Week: 6 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में 20% इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E-20) का शुभारंभ करेंगे। इंडिया एनर्जी वीक 2023 में 30 से ज्यादा ऊर्जा मंत्रियों, 50 सीईओ और 10,000 से ज्यादा प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। यह भारत के लिए बहुत ही बड़ा अवसर है। इस दौरान PM 19 रणनैतिक सम्मेलनों का हिस्सा बनेगे।
स्वदेशी सौर-इलेक्ट्रिक कुकटॉप होगा लॉन्च
India Energy Week: इंडिया एनर्जी वीक के अलावा पीएम मोदी बेंगलुरु में एक स्वदेशी सौर-इलेक्ट्रिक कुकटॉप भी लॉन्च करने वाले है। जो घरों में कम कार्बन, कम लागत वाले खाना पकाने का विकल्प प्रदान करेगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ी मदद होगी।

India Energy Week: एक अधिकारी ने कहा कहा कि हमने 2014 में 1.4 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण की शुरुआत की और नवंबर 2022 के लक्ष्य से पांच महीने पहले 10 प्रतिशत सम्मिश्रण हासिल किया। 20 प्रतिशत मिश्रण का मूल लक्ष्य 2030 था, हमने इसे 2025 और फिर 2023 तक संशोधित किया है। इससे पेट्रोल के दामों में बढ़ती महंगाई पर भी असर पड़ेगा यानि की पेट्रोल के दाम कम होने की उम्मीद भी की जा रही है।