Indore News:- मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश हुआ, फर्जी शादी कर लगाती थी चुना, एमपी में इंदौर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है। इंदौर पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 4 अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया है। यह चारों अपराधी इंदौर के रहने वाले ही हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच के समय ऐसे और मामले पुलिस के सामने आने की सम्भावना है। इस मामले में आगे की कार्रवाई करवाई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, जूठी शादी करके पुरुषों को लूटने के इस मामले में मंगलवार को 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्त में ले लिया गया है। इस सभी आरोपियों की पहचान दुल्हन वर्षा (27), रेखा शर्मा (40), सुनीता उर्फ बसंती (45) और विजय कटारिया (55) के रूप में हो चुकी है।
इंदौर के निवासी चारों आरोपी
जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा है कि यह चारों आरोपी इंदौर के निवासी हैं। आरोपियों ने कथित तौर पर बताया की वर्षा की शादी दो युवको से करवाई गई थी, इनमे से एक महाराष्ट्र और दूसरा राजस्थान का निवासी था। शादी करने के बाद वह हर बार दूल्हे से गहने और नकदी लेकर गायब हो जाती थी। वही दोनों युवको से इनका परिचय झूठे नामों से किया गया था।
यह भी पढ़े: Business Idea: बंद किस्मत का दरवाजा खुलेगा झट्ट से इस बिजनेस से होगा तगड़ा मुनाफा, जाने कैसे
कई मामले सामने आने की सम्भावना
बता दे दरअसल वर्षा दुल्हन बनकर मिला करती थी। जिसके अलावा रेखा शर्मा, सुनीता उर्फ बसंती और विजय कटारिया इससे परिवार के सदस्य बनकर मिला करते थे। जिसके बाद में वर्षा की शादी करवा देते थे। इसके बाद वह सब फिर वह सब दूल्हे से गहने और नकदी लेकर गायब हो जाते थे। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ऐसे और कई मामले सामने आने की सम्भावना है।