Tuesday, December 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलInstagram Reel ने ली महिला की जान, नाराज पति ने पत्नी का...

Instagram Reel ने ली महिला की जान, नाराज पति ने पत्नी का गला घोंटा,जाने पूरी खबर

Instagram Reel: इन दिनों सोशल मीडिया (social media) रिश्तों में दरार लाने की एक बड़ी वजह बनता जा रहा है। पिछले कुछ समय में हम अक्सर ऐसी खबरें देखते सुनते आ रहे हैं जिसमें किसी सोशल प्लेटफॉर्म के कारण पति पत्नी या प्रेमी प्रेमिका या फिर घर में पैरेंट्स और बच्चों के बीच कलह हो रहा है।

कई बार तो ये बात बढ़कर अपराध तक जा पहुंचती है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें इंस्टाग्राम (instagram) पर रील्स शेयर करने को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

Instagram Reel
Instagram Reel

ये सनसनीखेज घटना तमिलनाडु के तिरुपुर जिले की है। डिंडुगल के रहने वाले 38 साल के अमिरथलिंगम तेन्नमपलयम सब्जी मंडी में दिहाड़ी मजदूर है। उसकी पत्नी चित्रा एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करती थी और ये दोनों सेलम नगर में रहते थे। चित्रा को इंस्टाग्राम पर रील्स (instagram reel) पोस्ट करने की आदत थी और वो अक्सर ही वहां रील बनाकर पोस्ट किया करती थी। इसके पहले वो टिकटॉक पर रील पोस्ट करती

थी। इस आदत से पति को चिढ़ थी और दोनों के बीच अक्सर इस मामले पर झगड़े हुआ करती थी। रील बनाते बनाते पत्नी की एक्टिंग में भी दिलचस्पी हो गई और उसने इसमें किस्मत आजमाने का सोचा। चित्रा दो महीने पहले एक्टिंग में करियर बनाने चेन्नई चली गई थी और एक हफ्ते पहले अपनी बेटी की शादी के लिए घर लौटी थी। शादी के बाद वो फिर चेन्नई जाने वाली थी।

Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं न करें ये काम,वरना बच्चे पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

Instagram Reel सोशल मीडिया पर चित्रा काफी एक्टिव थी और उसके हजारों फॉलोअर्स भी बन गए थे। इधर पति अमिरथलिंगम इस बात से खफा रहता कि वो अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताती है। उसपर एक्टिंग के लिए चेन्नई चले जाने पर पति का गुस्सा बेकाबू हो गया। वो नहीं चाहता था कि पत्नी एक्टिंग करे और इसी मामले पर दोनों के बीच कहासुनी हुई।

Instagram Reel मामला बढ़ता गया और गुस्साए पति ने शॉल से पत्नी का गला घोंट दिया और फरार हो गया। फिर उसने अपनी शादीशुदा बेटी को फोन कर सारी घटना के बारे में बताया। बेटी घर पहुंची और अपनी मां को मृत अवस्था में देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरु की और पेरुमनल्लूर से उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Benefits Of methi powder: रोजाना गुनगुने दूध में मेथी पाउडर मिलाकर पीएं, ये 5 जबरदस्त फायदे चौंका देंगे

Instagram Reel ने ली महिला की जान, नाराज पति ने पत्नी का गला घोंटा,जाने पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments