Instant Heater: सर्दियां शुरु हो चुकी है और सर्दी भगाने के लिए हीटर का भी इस्तेमाल शुरु हो गया है। भारत में हीटिंग के लिए कई सारे डिवाइसेज मौजूद हैं और इन्ही में नॉर्मल हीटर्स भी शामिल हैं। इन हीटर्स में ग्राहकों को हीट तो मिलती ही है लेकिन ये कई बार थोड़े खतरनाक हो जाते हैं। साथ ही इनके इस्तेमाल से जरूरत से ज्यादा बिजली की खपत और बिल बढ़ जाता है। लेकिन अब भारत में नई तरह के हीटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इन हीटर्स की खास बात ये है कि ये किसी लैम्प की तरह नजर आते हैं लेकिन हीटिंग जबरदस्त करते हैं।
Instant Heate
Monalisa ने 40 की उम्र में बिकिनी पहन के इंटरनेट पर मचाया बवाल, देखे हॉट तस्वीरें
कौन सा है ये हीटर
Instant Heate जिस हीटर के बारे में बात हो रही है वो असल में Murphy Infrared Heat Therapy Lamp है जो अमेजन पर सेल के लिए लिस्टेड है। इस हीटर को ग्राहक आसानी से खरीद सकते हैं। ये हीटर नॉर्मल कॉइल वाले हीटर से काफी अलग है और अच्छी तरह से हीट जेनरेट करता है। फिलहाल भारत में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अगर आप भी सर्दी में गर्मी का एहसास चाहते हैं तो इसे खरीदने से पहले इसके बारे में विस्तार से जान लें।

Instant Heate
Instant Heate: क्या है इस हीटर की खासियत
दरअसल ये हीटर एक खास तरह के इंफ्रारेड बल्ब से लैस रहता है जो हीट जेनरेट करता है। खास बात ये है कि ये इंफ्रारेड तकनीक पर काम करता है और इसी वजह से नॉर्मल हीटर से काफी अलग और यूनीक भी है। इसमें 150W का इंफ्रारेड बल्ब लगाया गया है। ये उन लोगों के बड़े काम का होता है जो लोग दर्द से परेशान रहते हैं ऐसे में सर्दियों के मौसम में इसका इस्तेमाल करके लोगों को काफी राहत मिलती है।
Splendor Plus: 15 हजार रू में स्प्लेंडर प्लस 80 Km की माइलेज वाली बाइक ख़रीदे जानिए फीचर्स
सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल पेट एनिमल्स के लिए भी किया जा सकता है। अगर बात करें इस हीटींग बल्ब की कीमत की तो आप इसे 1,195 रुपये में खरीद सकते हैं। यानि दाम भी कम है और फायदा ज्यादा होता है।