Jackfruit Cultivation: किसानो के लिए वरदान बनकर आई कटहल की खेती, कमाई होंगी तगड़ी

By
On:
Follow Us

Jackfruit Cultivation: किसानो के लिए वरदान बनकर आई कटहल की खेती, कमाई होंगी तगड़ी, नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए इस लेख में एक बहुत ही शानदार सब्जी की खेती के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है कटहल आप कटहल की खेती करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, बहुत ही खास किस्म के बारे में आज हम बात करने वाले हैं साथ ही इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानेंगे।

यह भी पढ़े: Harley-Davidson X440: Bullet को मार्केट से तड़ीपार कर देंगी Harley Davidson X440 की धांसू बाइक, तगड़े इंजन के साथ लाजवाब फीचर्स

कटहल की खेती से तगड़ी होंगी कमाई

यह सब्जी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है इसमें बहुत सारे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं रायबरेली के उद्यान निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि 10 साल का अनुभव के साथ में रहते हैं कि करीब 20 से 25000 रुपए का खर्च इसको लगाने में आता है और उसे मुनाफा लाखों कमा सकते हैं।

बारहमासी कटहल की किस्म सबसे खास

चलिए आपको बताते है कटहल की उन्नत किस्म के बारे में आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके लिए आपको सिंगापुर गुलाबी रुद्राक्ष कछुआ और बारहमासी कटहल की किस्म इसके लिए बहुत ही खास किस्म होने वाली है इन किस्म को लगाकर आप बहुत तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: POCO M6: Oneplus की दुनिया हिलाने आया 200mp तगड़े कैमरे के साथ POCO M6 स्मार्टफ़ोन

इसकी खेती कर कमा सकते तगड़ा मुनाफा

बता दे कि इसका पेड़ बहुत बड़ा होता है और यह चार-पांच साल बाद आपको फल देने लायक हो जाता है आप कटहल की खेती कर बहुत अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment