Jackfruit Ka Business: कम लागत में किसान इस बिजनेस से कमा सकते है लाखों-करोड़ो का तगड़ा मुनाफा, जाने कैसे

By
On:
Follow Us

Jackfruit Ka Business:- कम लागत में किसान इस बिजनेस से कमा सकते है लाखों-करोड़ो का तगड़ा मुनाफा, जाने कैसे, आज के समय में किसान तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं, जो भी किसान सही समय पर सही खेती करते हैं। आप भी अगर इसकी खेती सही समय पर करते हैं, तब आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए इस बिजनेस के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

जैकफ्रूट की खेती

जैकफ्रूट की खेती अगर आप करते है तब किसान तगड़ी कमाई कर पाते हैं। जैकफ्रूट का यह पौधा बहुत सालों तक फल प्रदान करता है, इसकी खेती अगर आप करते है तब आपको तगड़ा मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़े: Bajaj Pulsar NS400Z: ताबड़तोड़ इंजन और कड़क फीचर्स के साथ बवाल मचा रही Bajaj Pulsar NS400Z बाइक

मार्केट में जैकफ्रूट की डिमांड

जैकफ्रूट खाने में बहुत ज्यादा ही स्वादिष्ट होता है, इसके साथ ही यह फल हमारे शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होता है। जैकफ्रूट में आपको प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, विटामिन सी, पोटेशियम और कैल्शियम भरपूर मात्रा में मिलते हैं। यही वजह है कि मार्केट में जैकफ्रूट की मांग बहुत ज्यादा होती है।

जैकफ्रूट की उन्नत किस्म

जैकफ्रूट की खेती से तगड़ी कमाई करने के लिए आपको इसकी कौन सी उन्नत किस्मों की खेती करना होता है। जैकफ्रूट की कौन सी उन्नत किस्में हैं। आपको फलों की अच्छी पैदावार के लिए आपको सिंगापुरी, जूसी, पिंकी, चिरसता और बारहमासी जैसी कई उन्नत किस्मों की खेती करना होता है।

यह भी पढ़े: Cardamom Ki Kheti: गरम मसालों की रानी कहलाने वाली यह ख़ास चीज जिसकी खेती करके किसान कमा रहे लाखों का मुनाफा

जैकफ्रूट की खेती में कमाई

जैकफ्रूट की खेती अगर आप एक हेक्टेयर में करते है तब आपको जैकफ्रूट में आपको करीब 80-90 हजार रुपये की लागत लग जाती है। अगर आप एक हेक्टेयर खेत में जैकफ्रूट की खेती से साल भरे में करीब 5-7 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment