Thursday, March 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलJohn Abraham Bike: जॉन अब्राहम ने खरीदी सुजुकी की ये दमदार बाइक,...

John Abraham Bike: जॉन अब्राहम ने खरीदी सुजुकी की ये दमदार बाइक, 299 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी, जानें कीमत

John Abraham Suzuki Hayabusa: धूम फिल्म के एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने फिल्म में एक सीन किया था, जिसमें वे चोरी करने के बाद सुजुकी हायाबूसा बाइक (Suzuki Hayabusa) पर निकलते हैं। फिल्म के इस सीन के बाद सुजुकी हायाबूसा को भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली थी। कंपनी ने अपनी इस बाइक को अब नए अवतार में पेश किया है और खास बात यह है नए अवतार में आयी इस बाइक को सबसे पहले जॉन अब्राहम ने ही खरीदा है।  

John Abraham Bike
John Abraham Bike

Nusrat Jahan :बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ब्लैक साडी में ढा रही कहर ,देखिये तस्वीरे

John Abraham Bike: नई सुजुकी हायाबूसा की खासियत 

नई सुजुकी हायाबुसा (New Suzuki Hayabusa) में कंपनी ने 1,340 सीसी, चार-सिलेंडर इंजन दिया है, जो190 बीएचपी के साथ 150 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर के मामले में ये कार बहुत अच्छी है और 299 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। भारत में इस बाइक की कीमत  16.4 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा इस बाइक में शोवा सस्पेंशन यूनिट, ब्रेम्बो के स्टाइलमा ब्रेक कैलीपर्स और ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S22 टायर के साथ एक एल्यूमीनियम सस्पेंशन फ्रेम है. बाइक में लॉन्च कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, हिल होल्ड कंट्रोल और टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

जॉन अब्राहम बाइक कलेक्शन 

Bollywood actor John Abraham adds new BMW S 1000 RR to his superbike  collection - जॉन अब्राहम ने ली 1000cc की सुपरबाइक, फोटो में दिखाया अपना  पूरा बाइक कलेक्शन
John Abraham Bike

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) के पास पुरानी जनरेशन सुजुकी हायाबूसा भी थी। आपको बता दें, जॉन को महंगी और पावरफुल बाइक्स का बहुत शौक है। अक्सर जॉन को बाइक चलते देख जाता है, जिसमें उनके पास यामाहा वी-मैक्स, अप्रिलिआ आरएस वी4, बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर आर, डुकाटी पानिगले वी4 जैसे बाइक्स का कलेक्शन है।   

Singrauli News: बेटियां नहीं तो संसार ही नहीं रहेगा, बेटियो का अन्न प्रासन कर अपार खुशी हो रही:विधायक सिंगरौली

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments