Jyotiraditya Scindia:- केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाया शिवपुरी के चरवाहे को फ़ोन, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में स्थित अपने ऑफिस से शिवपुरी के एक चरवाहे को फोन लगा दिया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चरवाहे का हाल-चाल पूछा। ऐसा इसलिए क्योकि 15 अगस्त के दिन शिवपुरी की सिंध नदी में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन चुके थे। इस बाढ़ में इस चरवाहे समेत 8 लोग फंस चुके थे।
यह भी पढ़े : Tej Patte Ki Kheti: इस हलके से पत्ते की खेती आपको बना देगी लाखो का मालिक, एक बार लगाके कमाओ सालों मुनाफा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया चरवाहे को कॉल
ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता जा रहा है। बता दे शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर सिंध में आए हुए इस उफान के कारण टापू पर 8 लोग गुरूवार की शाम को फस चुके थे। उनको बचाने के लिए रात भर रेसक्यू ऑपरेशन चलता रहा।
यह भी पढ़े : New Bajaj CT 110X: धाकड़ माइलेज और कम कीमत के साथ सबको मदहोश कर रही New Bajaj CT 110x बाइक
इस घटना की जानकारी तत्काल कलेक्टर को दी। जिसके बाद में पुलिस, प्रशासन समेत एसडीईआरएफ़ की टीम ने मौके पर पहुंचते हुए रात में मोर्चा संभाला। इस टापू पर फंसे हुए सब आठ लोगों को शुक्रवार को एसडीईआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकला।