Wednesday, March 29, 2023
Homeधर्म-त्यौहारJyotish Tips: घर की तिजोरी में रख दें ये 1 चीज, छप्पर...

Jyotish Tips: घर की तिजोरी में रख दें ये 1 चीज, छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा ही पैसा

Jyotish Tips: वास्तु और ज्योतिष की कुछ बहुत ही आसान सी बातों को आजमा कर आप भी रातोंरात अमीर बन सकते हैं। जी हां, यह बिल्कुल सच है, इसके लिए आपको न तो कुछ खर्च करना है, न कोई तंत्र-मंत्र का अनुष्ठान करना है। ये सभी प्रयोग दिखने में जितने आसान और सरल हैं, इनका प्रभाव उतना ही जबरदस्त है।

ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें तिजोरी में रखना चाहिए। इन्हें घर का कार्यालय की तिजोरी में रखने से व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है। यहां तक की खाली तिजोरी भी धीरे-धीरे भरने लगती हैं, बशर्तें आप सही तरीके से मेहनत करते रहें। जानिए ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में

इन उपायों से आएगी घर में समृद्धि (Jyotish Tips)

Jyotish Tips
Jyotish Tips

Health Tips: घर में रखे औषधियों से तुरंत करे शुगर लेवल कंट्रोल, जानिए क्या करे उपाय

Jyotish Tips: तिजोरी में रखें पूजा की सुपारी

Jabalpur-Singrauli की ये ट्रेनें हुई रद्द, साथ ही इन 9 ट्रेनों में हुआ बदलाव

Jyotish Tips अक्सर हमारे घर पर रामायण पाठ, सुंदर कांड का पाठ या अन्य कोई धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। इनमें गणेशजी की पूजा करने के लिए एक साबुत सुपारी भी रखी जाती है। इस सुपारी पर सिंदूर, चंदन तिलक आदि लगाए जाते हैं। पूजा के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रख लेना चाहिए। इससे घर में लक्ष्मी की आवक होने लगती है।

शिवजी की पूजा में प्रयोग हुआ नारियल

Jyotish Tips कई लोग सावन के महीने अथवा महाशिवरात्रि पर शिवजी का सहस्त्रघट करवाते हैं। उस अनुष्ठान में उन्हें नारियल भी अर्पित किया जाता है। इस नारियल को तिजोरी में रखने से भी धन की आवक होने लगती है। होली-दीवाली तथा अन्य विशेष मुहूर्तों पर इस नारियल को तिजोरी से बाहर निकालकर पूजा स्थल पर रखकर उसकी पूजा करें।

तुलसी का पत्र एवं पुष्प

एकादशी अथवा पूर्णिमा पर भगवान विष्णु तथा लक्ष्मीजी की पूजा की जाती है। उस पूजा में उन्हें पुष्प तथा तुलसी पत्र अर्पित किए जाते हैं। पूजा के बाद ऐसे पुष्प और तुलसी पत्र को यदि तिजोरी में रख दिया जाए तो तिजोरी में साक्षात लक्ष्मीजी विराजमान होती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments