Kaddu Ki Kheti: एक एकड़ में इस फसल की खेती किसानो को देती है छप्परफाड़ कमाई, जाने कैसे

By
On:
Follow Us

Kaddu Ki Kheti:- एक एकड़ में इस फसल की खेती किसानो को देती है छप्परफाड़ कमाई, जाने कैसे, जानकारी के लिए बता दे कल्याणपुर के युवा किसानों ने बहुत ही कम जमीन में बड़े स्तर पर कद्दू की खेती करके एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। इन सब किसानों ने केवल 5 कट्ठा जमीन में कद्दू की खेती की है वही कद्दू की उपज इतनी अच्छी है कि वह महीने में 80 हजार रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं। आइए इस खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

कई बार बड़ा नुकसान उठाना पड़ा

इन किसानों का कहना है कि इन्होने इससे पहले बहुत प्रकार की सब्जियों की खेती करके देख ली थी, लेकिन उन सब्जियों में उनको कई बार बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन वही इसके बाद उन्होंने कद्दू की खेती में उनको बहुत तगड़ा मुनाफा होता है। बता दे कद्दू की कीमत स्थिर बनी रहती हैं, इसलिए लोग इसको आसानी से खरीदते हैं। इस फसल से नुकसान होने की संभावना बेहद कम होती है।

यह भी पढ़े: Toyota Rumion 7 Seater: Ertiga को पानी पिलाने आयी Toyota की 7 सीटर, धांसू इंजन के साथ लल्लनटॉप फीचर्स

कद्दू की खेती से कमाया मुनाफा

कद्दू एक ऐसी फसल है इसमें नुकसान की संभावना बहुत कम स्तर की होती है। किसानों का कहना है कि कद्दू की खेती करने से पूर्व इन्होने एक मंच तैयार करता था, इस पर कद्दू लटक सकते है। इसके बाद जब पौधे बड़े हो जाते है, तो पौधे का साइज धीरे-धीरे बढ़ जाता है। आजकल हमारे खेतो से बड़ी मात्रा में कद्दू निकलते नजर आ रहे हैं। मार्केट में कद्दू की डिमांड बहुत ज्यादा बनी रहती है। हर दिन इनको करीब 180 कद्दू मिल जाते हैं, इनको मार्केट में बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Infinix 40 Pro 4G: Oneplus पर तूफानी बरसात करने आ रहा कड़क कड़क बैटरी वाला Infinix 40 Pro स्मार्टफोन

बता दे कल्याणपुर के किसानों की सफलता ने बाकि किसानों को भी प्रेरणा मिलती है। ऐसे में अब बहुत से किसान कद्दू की खेती करने का प्लान कर रहे हैं। यह एक उदाहरण है कि, जो बताता है कि बेहद कम जमीन में भी तगड़ी कमाई कर सकते है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment