Kaddu Ki Kheti: कद्दू की खेती करके कम समय में हो जाओगे निहाल, मिलेगा मोटा प्रॉफिट

By
On:
Follow Us

Kaddu Ki Kheti:- कद्दू की खेती करके कम समय में हो जाओगे निहाल, मिलेगा मोटा प्रॉफिट, आप को अगर तगड़ा पैसा कमाना है तो आपको पारंपरिक खेती को छोड़ करके कद्दू की खेती करके जबरदस्त आमदनी कमा सकते है। वैसे तो बहुत सारी फसलें, फल और सब्जियों की खेती के लिए की जाती है, इसमें अधिक मुनाफा कमा सकते है। जिसके लिए किसान के पास बहुत अधिक जमीन होना आवश्यक नहीं है। कम जगह में आप कद्दू खेती करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।

कद्दू की खेती का मुनाफा और लागत

जान ले एक किसान कहते हैं कि इन्होने अपने 4 कट्टा खेत में कद्दू की खेती शुरू कर दी थी। जिसके लिए इन्होने खेत तैयार करना शुरू कर दिया है। बीज लेने से लेकर ट्रैक्टर, मजदूरी सब का खर्चा और बीज को जमीन में डालने तक का टोटल खर्च करीब 12000 रुपये रहता है।

यह भी पढ़े: Jio Phone 3 5G: नए अंदाज में अपना जलवा बिखेरने मार्केट में आ गया Jio Phone 3 5G स्मार्टफोन

कटाई शुरू करने के बाद करीब हर दूसरे दिन खेत से लगभग 150 कद्दू निकलते हैं। इनको वह मंडी में थोक भाव में बेचते हैं। जिसके कारण उनको हर दूसरे दिन करीब 2200 रुपये का तगड़ा मुनाफा मिलता है। इसी तरह वह माह में 33,000 रुपये के कद्दू बेचते है और तगड़ा मुनाफा कमाते है।

कद्दू के बीज कब डालना है?

बता दे कद्दू की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले खेत तैयार कर देना होता है। कद्दू के बीजों को खेत में लगा देने से 48 घंटे पूर्व पानी में भिगो करके रख देते है। फिर इन्ही बीजों को निकल कर खेत में एक निश्चित दूरी पर लगा दिया जाता है। अब पौधा निकल जाने के बाद में उसको खाद और पानी देना भी आवश्यक होता है। इन्होने कद्दू के बीज को दिसंबर माह में लगा दिए थे, इसमें फरवरी से कद्दू की खेती शुरू की जा चुकी थी।

यह भी पढ़े: Tata Blackbird: बवंडर फीचर्स और टॉप इंजन के साथ मार्केट में आई Tata Blackbird बेहद कम कीमत के साथ

इन्ही 3 महीनों के समय फसल की देखभाल, मचान तैयार करना, खाद और दवाइयां डालना आवश्यक होता है, किसान कहते हैं कि हर 10 दिनों में पौधे को DAP, पोटाश, कैल्शियम, जाम, बोरॉन देना आवश्यक होता है। इसके साथ ही हर 5-6 दिन में सिंचाई भी जरुरी होती है। और कीट-पतंगों से बचाने के लिए दवाइयां भी डालनी जरुरी होती है। जिसमे हर 10 दिन में 2000 रुपये और हर माह 6000 रुपये तक का खर्चा आने की सम्भावना है। इस प्रकार हम कद्दू की खेती कर पाएंगे।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment