Tuesday, September 26, 2023
HomeमनोरंजनKarina Kapoor और Saif Ali Khan खुलेआम Kiss करते आये नजर,गलती से...

Karina Kapoor और Saif Ali Khan खुलेआम Kiss करते आये नजर,गलती से वीडियो भी हुआ वायरल,देखिये

Karina Kapoor और Saif Ali Khan खुलेआम Kiss करते आये नजर,गलती से वीडियो भी हुआ वायरल,देखिये सुपरस्टार सैफ अली खान और करीना कपूर खान कितने प्यारे कपल हैं ये किसी से छिपा नहीं है, अक्सर देखा जाता है कि सैफ और करीना एक दूसरे के साथ नजर आते हैं और टाइम भी बिताते हैं।

लेकिन इस वक्त दोनों ने कुछ ऐसी हरकत कर दी है जो कि चर्चा में है और लोगों का कहना है कि वो काफी रोमांटिक हैं। दरअसल सुपरस्टार ने बेबो को खुलेआम किस किया है और इसका वीडियो कैमरे में कैद कर लिया गया है। वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो रहा है।

Karina Kapoor
Karina Kapoor

इस वीडियो में सैफ और करीना के अलावा जेह भी नजर आ रहे हैं जिनको सैफ ने अपनी कंधे पर उठाया हुआ है। कंधे पर जेह को लेकर सैफ अली खान ने करीना को गुडबाय करते हुए किस किया।

इस वीडियो को ViralBhayani ने साझा किया है। एक यूजर ने लिखा है, ”अरे, बेटे के सामने किस।” एक ने लिखा, ”क्या इन लोगों को कोई काम धंधा नहीं है।” इसके अलावा कुछ ने उनकी तारीफ की है और रोमांटिक कपल तक लिख डाला है। हालांकि इस वीडियो और कमेंट्स पर सैफ अली खान का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वर्कफ्रंट पर सैफ अली खान इस वक्त फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं

Karina Kapoor और Saif Ali Khan खुलेआम Kiss करते आये नजर,गलती से वीडियो भी हुआ वायरल,देखिये और अक्सर इस फिल्म को लेकर किसी ना किसी तरह की खबर सामने आती रहती है। सैफ अली खान का लुक जब इस फिल्म से सामने आया था तो वो काफी बुरी तरह से ट्रोल किए गए थे। हालांकि इस फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के लीड रोल में प्रभास होंगे जो कि राम का किरदार निभा रहे हैं।

High Court: पति अपनी बीवी के मोबाइल की डिटेल मांग सकता है या नहीं? जानिए हाई कोर्ट ने क्या कहा

Oppo A58 5G का ये स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम कीमत, शानदार कैड़ी बैटरी के साथ

Karina Kapoor और Saif Ali Khan खुलेआम Kiss करते आये नजर,गलती से वीडियो भी हुआ वायरल,देखिये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments