Thursday, March 30, 2023
Homeधर्म-त्यौहारKarwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत के दिन पति-पत्‍नी न करें ये...

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत के दिन पति-पत्‍नी न करें ये काम, नहीं तो टूट पड़ेगा दुखों का पहाड़

Karwa Chauth 2021 Vrat Vidhi: Women Should Drink Water During Karwa Chauth  Vrat Or Not - Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ व्रत के दिन पानी पीना चाहिए या  नहीं ? | Lifestyle News In Hindi
Karwa Chauth 2022

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत इस साल 13 अक्‍टूबर, गुरुवार को रखा जाएगा. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला रहकर बहुत कठिन व्रत रखती हैं. महिलाएं इस दिन के लिए काफी समय पहले से तैयारी करती हैं.

 खूब सजती-संवरती हैं, हाथो में मेहंदी सजाती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं. सुबह सास द्वारा दी गई सरगी खाकर शुरू हुआ करवा चौथ व्रत रात को चंद्रमा को अर्ध्‍य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर खोला जाता है. इस व्रत को बहुत पवित्र और महत्‍वपूर्ण माना गया है. इसलिए इसे पूरी निष्‍ठा से और नियम पूर्वक करना चाहिए. 

Karwa Chauth 2022 :करवा चौथ के दिन पति-पत्‍नी न करें ये काम 

Karwa Chauth 2022
Karwa Chauth 2022


Karwa Chauth 2022 :करवा चौथ व्रत पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को मजबूत करने वाला पर्व है. इस दिन के लिए न केवल पत्‍नी बल्कि पति के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं. इनका पालन करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, वरना ना तो मनोकामनाएं पूरी होंगी और दांपत्‍य जीवन में परेशानियां भी झेलनी पड़ेंगी

Karwa Chauth 2022: धर्म शास्त्र के अनुसार पवित्र व्रत-त्‍योहारों के मौके पर पति-पत्‍नी को शारीरिक संबंध नहीं बनना चाहिए. यहां तक कि ऐसे विचारों से बचना चाहिए और अपना मन भगवान के पूजा-पाठ, भक्ति में लगाना चाहिए. करवा चौथ के व्रत के दिन तो पति-पत्‍नी संबंध बनाने की गलती न करें.

Karwa Chauth 2022 वरना ना तो निर्जला व्रत का फल मिलेगा और ना मनोकामना पूरी होगी. बल्कि ऐसा करना दांपत्‍य जीवन में कई तरह की परेशानियां भी ला सकती है. लिहाजा करवा चौथ के व्रती को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. साथ ही देवी-देवताओं की पूजा करके सफल और सुखद दांपत्‍य जीवन देने की प्रार्थना करनी चाहिए.

Petrol Diesel Today Price :पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 30 सितंबर का ,जानिए क्या है रेट

Chanakya Niti: ऐसे लोगों को भूलकर भी न दें सलाह, बन जाएंगे जानी दुश्मन


Love Tips: अगर आप भी हर किसी को करना चाहते है अपने प्यार में पागल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments