Karwa Chauth 2022: करवा चौथ कल यानि 13 अक्टूबर को है. करवा चौथ का पर्व शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं सरगी खाकर पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है. आज हम आपको बताएंगे सरगी क्या है और यह सास ही क्यों बहू को देती है. वीडियो में जानें पूरी डिटेल्स. देखें वीडियो
Karwa Chauth 2022: शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का पर्व बहुत ही खास माना जाता है. शादीशुदा महिलाएं करवा चौथ वाले दिन निर्जला व्रत रखकर पति की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना करती है. दिन भर उपवास रहने के बाद चांद को देखने के बाद ही विवाहित महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं. लेकिन इस बीच क्या आप जानते हैं कि करवा चौथ में सरगी का खास महत्व होता है.
करवा चौथ में सरगी सूर्योदय से पहले यानि सुबह 4 बजे से बजे के बीच सास अपनी बहू को देती है. बहू इसे खाने के बाद दिनभर निर्जला उपवास रखती है. अब आपको बताते हैं सरगी होता क्या है और सास ही केवल बहू को सरगी क्यों देती है. वीडियो में विस्तार से इसके पीछे की वजह.
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के दिन क्यों सास बहू को देती है सरगी, जानें इसके पीछे की वजह

फिर बाजार में दस्तक दे सकती है Yamaha RX100, जानें कब होगी लॉन्च
Malaika Arora बिना शादी के माँ बनेगी, बेटी की चाहत ने करवाया ये गलत काम, जानिए क्या है पूरा मामला
Automobile News : यदि आप भी इस दीवाली पर कर रहे है SUV कार का प्लान, तो यह खबर आपके लिए खास है
IPS Pooja Yadav: देश की खूबसुरत महिला में से एक आईपीएस पूजा यादव, जानिए डिटेल