Kathal Ki Kheti: कटहल की खेती कर रही तगड़ा कमाल, कुछ ही समय में कर देती है इंसान को मालामाल

By
On:
Follow Us

Kathal Ki Kheti:- कटहल की खेती कर रही तगड़ा कमाल, कुछ ही समय में कर देती है इंसान को मालामाल, किसान भाइयों हम आज आपके लिए बेहद ही जबरदस्त सब्जी बारे में बताते हैं इसका नाम है कटहल। कटहल की खेती की करके बेहद जबरदस्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आइए अब हम आपको कटहल की खेती के बारे में विस्तार से बताते है।

कटहल से प्राप्त होगा तगड़ा मुनाफा

कटहल में बहुत सारे पोषक तत्व भी आपको मिल जाते हैं। कटहल बहुत सारे रोगो से लड़ने के लिए बेहद ही जबरदस्त सब्जी है। रायबरेली के उद्यान निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह का मानना है कि 10 वर्षों का अनुभव के साथ में कहते हैं कि लगभग 20 से 25000 रुपए का खर्च कटहल को लगाने में आ जाता है। इसके बाद इससे लाखो का मुनाफा कमाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Tata Nano EV: Maruti की नाक में दम करने आ रही Tata की ढिंचक कार, लुक और बैटरी के फीचर्स है झन्नाट

बारहमासी कटहल

कटहल की उन्नत किस्म के लिए आपको सिंगापुर गुलाबी रुद्राक्ष कछुआ और बारहमासी कटहल की किस्म आपके के लिए बहुत ही जबरदस्त किस्म हो सकती है। इन सब किस्म को लगा कर आपको तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Vivo V29 5G: तगड़े फीचर्स और धाकड़ स्टोरज के बाजार में उधम मचा रहा Vivo V29 5G स्मार्टफोन

कटहल का पेड़

कटहल का पेड़ बेहद विशाल होता है। यह लगभग चार से पांच साल के बाद आपको फल देने लग जाता है। इस मौसम में सब्जियों की यह खेती आपके चार से पांच साल हुए घाटे की भरपाई कर लेती हैं। अगर आप कटहल का पौधा लगाते है तो आपको बहुत तगड़ा मुनाफा हो सकता हैं आप महीने भर में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment