Wednesday, June 7, 2023
HomeमनोरंजनKhesari Lal Yadav New Song: खेसारी लाल के गाने ‘लाल घाघरा’ ने...

Khesari Lal Yadav New Song: खेसारी लाल के गाने ‘लाल घाघरा’ ने मचाई धूम, लोग बोले- 100 बार देखकर भी नहीं भरा मन

Khesari Lal Yadav New Song: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नये गाने ‘लाल घघरा’ को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गाया हैं.  इस गाने में खेसारी लाल के साथ कोमल सिंह (Komal Singh) नजर आ रही हैं.

Khesari Lal Yadav Video Song: खेसारी लाल के इस गाने ने मचाई धूम! व्यूज 95  लाख
Khesari Lal Yadav New Song

Khesari Lal Yadav New Song: गाने में दोनों जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं. खेसारी लाल यादव, कोमल सिंह के लाल घघरा पर फिदा हो गए है और वह एक्ट्रेस को कहते दिख रहे हैं कि ‘तोहार लाल घघरा’

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दिल छू लेने वाली अवाज और दमदार अदाकारी से जाने जाते है. उनके गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर हंगामा मचा देते है. खेसारी के कई गानों ने यूट्यूब पर100 मिलियन के आंकड़े को पार किया है. फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. वही अब उनका नया गाना ‘लाल घघरा’ रिलीज किया गया है. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.

गाने लाल घघरा

Khesari Lal Yadav New Song दरअसल, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नये गाने ‘लाल घघरा’ को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गाया हैं.  इस गाने में खेसारी लाल के साथ कोमल सिंह (Komal Singh) नजर आ रही हैं. गाने में दोनों जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं. खेसारी लाल यादव, कोमल सिंह के लाल घघरा पर फिदा हो गए है और वह एक्ट्रेस को कहते दिख रहे हैं कि ‘तोहार लाल घघरा’ मार करावे. खेसारी लाल यादव के इस गाने को साढ़े पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Khesari Lal Yadav New Song
Khesari Lal Yadav New Song

पवन सिंह का गाना ‘लाल घाघरा’

इससे पहले पवन सिंह का  गाना ‘लाल घाघरा’ (Lal Ghaghra) को दर्शकों की ओर से ब्लॉकबस्टर रिस्पांस मिला. उनका ये गाना रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर छा गया और म्यूजिक लिस्ट में टॉप वन में ट्रेंड करने लगा था.

फिल्म ‘डोली सजा के रखना’

बता दें खेसारी का गाने ‘लाल घघरा’ को भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja ke Rakhna) का है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 2 सितंबर को रिलीज की गई और इसे 100 से ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिला है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है. इसमें खेसारी लाल  के साथ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) नजर आ रही हैं.

 यह भी पढ़े:

vastu tips: पैर में कला धागा बंधने से क्या होता है | पैर में काला धागा बांधने के फायदे और नुकसान

National Pension Scheme: बुढ़ापे में आमदनी की गारंटी! 1000 रुपये के निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार की पेंशन,जाने पूरी स्कीम

New Electric Car: टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 28 सितम्बर को हो रही लॉन्च ,जाने कीमत

Ration Card 2022: अब कार्ड धारकों को मिलेगा Free इलाज, बस करना होगा ये काम..

Smartfone: रियलमी  GT Neo 3T 5G का ये धाकड़ फ़ोन 23 सितंबर से इन कलर में उपलब्ध होंगें जानिए डिटेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments