Kia EV6 Electric Car: झन्नाट रफ़्तार के साथ सबके होश उड़ाने आई Kia EV6 Electric Car, देखें फीचर्स

By
On:
Follow Us

Kia EV6 Electric Car:- झन्नाट रफ़्तार के साथ सबके होश उड़ाने आई Kia EV6 Electric Car, देखें फीचर्स, ऑटोमोबाइल सेगमेंट के भीतर आपको न्यू इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। आप अगर साल 2024 में कोई न्यू इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हो तो हम आज आपको इस आर्टिकल के जरिए से धाकड़ इलेक्ट्रिक कार के विषय में विस्तार से बताते है। यह आपके लिए वर्ष 2024 में बाकि इलेक्ट्रिक कार के टक्कर में रेंज और फीचर्स के मामले में बहुत तगड़ी होने वाली है।

किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार का फीचर्स

किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार में अडजस्टेबल स्टीयरिंग,फ्यूल वार्निंग, हीटर, रियर सीट हेडरेस्ट, सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, शिफ्ट पड़ेस और ड्राइवर मोर जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे। किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार के अंदर आपको सेफ्टी के मामले में भी और भी बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े: Realme Narzo 50A Prime: आकर्षक डिजाइन और तगड़ी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कहर मचा रहा Realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन

किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार की रेंज

किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार के बैटरी के भीतर आपको 77 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाएगी। किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार के भीतर आपको 8 साल की वारंटी पीरियड भी देखने को मिल जाएगी। किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार एक सिंगल चार्ज में करीब 710km तक की रेंज मिल सकती है।

यह भी पढ़े: Donkey Milk Business: सरकारी नौकरी को मात देता यह गधी के दूध का बिजनेस, महीने की कमाई होगी अब लाखों में जाने कैसे

किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार की कीमत

किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार की कीमत मार्केट में लगभग 6.95 लाख से शुरू होकर 9.95 लाख तक बताई जाती है। किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment