लाल तरबूज को कहो टाटा बॉय बॉय और करो पीले तरबूज की खेती, कमाई देख सब जल उठेंगे, जाने खेती की जानकारी

By
On:
Follow Us

आजतक आपके केवल लाल तरबूज देखा और खाया होगा लेकिन आज हम आपको पीले तरबूज के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी आज के समय में मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है, इन तरबूजों की कीमत भी बहुत ज्यादा होती हैं। इसको मार्केट में ताइवानी तरबूज के नाम पहचाना जाता है, लेकिन वही भारत में इसी तरबूज को पीला तरबूज कहा जाता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

पीले तरबूज की खेती कैसे होती है ?

पीले तरबूज के खेती करते है तो यह सबसे अच्छी प्रकार से नम, उपजाऊ, दोमट मिट्टी उगाया जा सकता है। तरबूज को तैयार करने के लिए किसी भी रसायनिक पदार्थ का उपयोग नहीं करते है। इसके साथ ही इसमें कोई केमिकल भी नहीं मिलाया जाता है। इसके साथ ही इसकी मिट्टी का पीएच मान 5 से 7 के बीच उपयुक्त होता है। तरबूज के विकास होने तक मिट्टी को नम रखना होता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखे की इसे भीगा ना रखें और फल के सॉफ्टबॉल के आकार तक तैयार होने तक पानी थोड़ा कम ही दें। जिससे आपका मुनाफा दोगुना होगा और आपकी उपज भी बढ़ जायेगी।

पीले तरबूज की खेती से कमाई कितनी होगी ?

पीले तरबूज की खेती से लगभग आप 30 से 40 लाख रुपये कमा सकते है। इस तरबूज की डिमांड साल भर बनी रहती है। पीले तरबूज की खेती से आप अपनी आय बढ़ा सकते हैं और आर्थिक रूप से आपको मजबूती मिल सकती हैं।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment