Ladli Behna Yojana:- सीएम मोहन यादव रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनो को देंगे बड़ा तोहफा, इस महीने मिलेंगे 1,500 रू, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन के इस अवसर से पूर्व अपनी लाडली बहनों को एक धमाकेदार तोहफा देने की घोषणा की है। ‘लाडली बहना योजना’ के चलते इस बार 250 रुपये ज्यादा सभी बहनो को दिए जायेंगे। सीएम लाडली बहना योजना के चलते महिलाओं को हर माह 1,250 रुपये की राशि मिलती है। इस बार 1,500 रुपये आने वाले है।
इसके साथ ही सभी बहनो को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के लिए 450 रुपये भी मिलेंगे।
सीएम मोहन यादव ने कहा योजना बंद नहीं होगी
सीएम मोहन यादव ने कहा की लोग कह रहे है की प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के पश्च्यात यह योजना को बंद कर दिया जायेगा। तो मैं उन लोगो को बता दू कि यह योजना बंद नहीं की जाएगी। ये तो भाई-बहनों के बीच का पावन रिश्ता है। ये तो रिश्तो का महत्व है। लेकिन, यही बात बहुत से लोगों को समझ में नहीं आ सकती। हमारा और आपका रिश्ता परमात्मा करे, पूरी जिंदगी ऐसा ही बना रहे।
एमपी की बहनों के लिए तोहफा
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है की रक्षाबंधन से पूर्व इस कदम का मतलब प्रदेश की बहनों के लिए यह बड़ा तोहफा है। मेरी और से सभी लाडली बहनों को बहुत-बहुत बधाई हो। आजतक हमारी सरकार ने सत्ता में रहते हुए महिलाओं के हितों पर ध्यान देते हुए बहुत सी योजनाएं शुरू कर दी है और आगे भी करती रहेगी।