Ladli Behna Yojna15वीं किस्त में हो गया धोखा,अब इस तारीख को…

By
Last updated:
Follow Us

1 अगस्त को आने वाली थी राशि, अब 10 को खाते में आएगी

लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये और 450 में गैस की टंकी

अनोखी आवाज़। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य की सभी लाड़ली बहनों को दो नई सौगातें दी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पहले राखी की नेग के रूप में 250 रूपए की सौगात देने की घोषणा की थी यह राशि लाड़ली योजना की 15वीं किश्त को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा अपडेट दिया है. पहले चर्चा थी कि राखी के नेग के रूप में 1 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए ट्रांसफर होंगे. हालाकि अब यह राशि 15वीं किश्त के साथ लाड़ली बहनों के खाते में भेजी जाएगी.

यह भी पढ़े: Yamaha RX 100: Bullet को अपने पंजो तले दबोचने आ रही दादा के जमाने की Yamaha RX 100, कीमत में कम फिर भी है दम

Ladli Behna Yojna सीएम ने चित्रकूट से किया ऐलान

सीएम मोहन यादव आज चित्रकूट में आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहनों की किस्त को लेकर भी अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहते है कि योजना बंद हो जाएगी. उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि “तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना बंद नहीं होगी.

Ladli Behna Yojna10 तारीख को खाते में आएगी राशि

मुख्यमंत्री ने 10 अगस्त को बहनों के खातों में 1250 रुपए और राखी के नेग के 250 रुपए मिलाकर कुल 1500 रुपए की राशि जमा करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह राशि रक्षाबंधन के त्योहार के लिए बहनों को 10 दिन पहले दी जा रही है. इससे बहने भाई के लिए राखी और मिठाई खरीद सकेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने लाड़ली बहना योजना के अलावा उज्जवला कनेक्शन लेने वाली 20 लाख और लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) की 20 लाख बहनों के खातों में 450 रुपए भी डालेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चूल्हे के कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए धन्यवाद किया.

यह भी पढ़े:  Bhopal-Rewa Express Train: भोपाल से रीवा जाने वाली इस नई ट्रेन का स्टॉपेज और समय देखिये..

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment