Thursday, March 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलLaptop Battery Tips: अब जल्दी खत्म नहीं होगी लैपटॉप की बैटरी? बस...

Laptop Battery Tips: अब जल्दी खत्म नहीं होगी लैपटॉप की बैटरी? बस अपनाएं ये तरीका

Laptop Battery Tips: अगर आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं और खराब होने से बचाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Laptop Battery Tips: आज के डिजिटल युग में लैपटॉप को सबसे खास गैजेट्स में गिना जाता है। लोग अब बिजनेस से लेकर एजुकेशन और ऑफिस का भी काम लैपटॉप से करना ज्यादा आसान मानते हैं। कोरोना के बाद लैपटॉप का इस्तेमाल तो और भी बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को बैटरी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

लॉन्ग बैटरी बैकअप के लिए 4 सेल बैटरी के ये लैपटॉप होंगे बेस्ट ऑप्शन, जानें  फीचर्स और प्राइस - these 4 cell battery laptops best option for long  battery backup know features
Laptop Battery Tips

कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके लैपटॉप की बैटरी बैकअप नहीं दे रही है। अगर आप भी अपने लैपटॉप की बैटरी की उम्र (Laptop Battery Increasing Tips) बढ़ाना चाहते हैं और खराब होने से बचाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Laptop Battery Tips: इन तरीकों से चेक करें बैटरी की हेल्थ

  • अपने लैपटॉप में कमांड प्रॉम्प्ट करना होगा लॉन्च
  • अगर आप विंडोज 10 वाला लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह टिप्स फॉलो करना होगा जिसे आप अपने लैपटॉप के बैटरी के हेल्थ चेक कर सकते है।आपको अपने लैपटॉप में सबसे पहले कमांड प्रॉम्प्ट लॉन्च करना है।
  • इसके लिए विंडोज सर्च या स्टार्ट मेनू में ‘cmd’ या ‘कमांड प्रॉम्प्ट’ सर्च कर सकते हैं।
  • अब आपको यहां (C:\) से शुरू होने वाले फाइल पाथ के साथ एक ब्लैक या आपके द्वारा सेट किया गया कोई और कलर का विंडो दिखाई देगी।
  • यहां पर आपको powercfg/batteryreport  टेक्स्ट को टाइप करना है और एंटर दबाना है।
  • एंटर दबाने के बाद आपको लैपटॉप स्क्रीन पर Battery life report saved का मैसेज शो होगा और इस रिपोर्ट के साथ एक फाइल पाथ भी शो होगा, जिसपर क्लिक करके बैटरी रिपोर्ट को देखा जा सकते है।
  • इस फाइल को सर्च करके भी पता कर सकते हैं अपने लैपटॉप के बैटरी का स्टेटस
  • यदि आप यहां से बैटरी रिपोर्ट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो आप यूजर फोल्डर में जाकर C:\Users\[Your_User_Name]\battery-report.html नाम से भी फाइल को सर्च कर सकते हैं।

फाइल एक्सप्लोरर की मदद से ओपन कर सकते है फोल्डर

अब इस फोल्डर को फाइल एक्सप्लोरर (file explorer) से ओपन कर सकते हैं इसके आलावा आपको  फाइल पाथ कॉपी बनाने का भी  ऑपश्न मिलता है। इसमें बैटरी लाइफ को ग्राफिक्स द्वारा दर्शाया जाता है। जिसमें बैटरी की पूर्ण क्षमता और वर्तमान क्षमता की भी जानकारी होती है।

साथ ही बैटरी और डिवाइस को कैसे इस्तेमाल करना है उसके तरीके की जानकारी भी मौजूद होती है। यह जानकारी आपको AC चार्जर पर भी देखने मिल जाती है। इन डाटा का कंपेरिजन करके आप लैपटॉप की बैटरी के खत्म होने और उसकी हेल्थ की जानकारी ले सकते हैं।

Chankya Niti: पति से अगर पत्नी मांगे ऐ चीज कभी भूलकर भी मना न करे चाणक्य नीति के अनुसार

How to extend Laptop Battery Life: इन बातों का रखें खास ध्यान, बढ़ाएं बैटरी  लाइफ
Laptop Battery Tips
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments