निवाडी़ (Niwari) में नशा मुक्ति अभियान (drug de-addiction campaign) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के आदेश मिलने के बाद निवाड़ी पुलिस देर रात तक ताबड़तोड़ कार्रवाई करती रही। निवाड़ी की पृथ्वीपुर पुलिस ने अवैध शराब, गांजे के कई प्रकरण दर्ज किए।
नशा मुक्ति अभियान को लेकर निवाड़ी पुलिस एक्शन मोड में है। सार्वजनिक स्थानों एवं गली मोहल्लों में अवैध रूप से शराब बेचने वालों एवं पीने वालों पर निवाडी़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 33 प्रकरण तैयार किए। पुलिस ने यहां से 150 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई। वहीं थाना पृथ्वीपुर के अंतर्गत अवैध गांजे भी जब्त किया है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 कार्रवाई कर लगभग 1 क्विंटल गांजा जब्त किया। आपको बता दे कि पुलिस अवैध शराब एवं नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए स्कूल कॉलेजों के बाहर लगने वाली गुमटी, ठेले, सार्वजनिक स्थलों आदि पर पुलिस भी सतत नशा मुक्ति अभियान चला रही है।
नशा मुक्ति अभियान के तहत देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 33 प्रकरण दर्ज, 1 क्विंटल गांजा जब्त

नाबालिग बच्चों को धूम्रपान गुटका आदि प्रदाय निषेध के सम्बंध में समझाईश दे रही है। शराब दुकानों पर आकस्मिक चेकिंग कर नाबालिग बच्चों को शराब ना परोसने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। शराब पीकर वाहन चलने वालो के विरुद्ध आकस्मिक चेकिंग सभी थानो में जारी है।
Maruti SUV:इस दिवाली ले जाए यह चमचमाती कार है मारुति ग्रैंड विटारा को
Singrauli News : थोकबंद तबादले कई पटवारियों को इधर से उधर किया
Nita Ambani मंहगे आभूषणों के साथ 315 करोड़ का मोबाइल ऱखती है, जानिए किस कंपनी की सिम कर रही इस्तेमाल
Aaj ka Rashifal 9 September: इन 6 राशि वालों के दायित्व की पूर्ति 1