Lenovo ThinkBook Plus Gen 3 Launch Price India: लेनोवो ने अपना थिंकबुक प्लस जेन 3 (ThinkBook Plus Gen 3) भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी पिछले सीईएस (CES 2022) में लॉन्च कर चुकी थी। ये दो स्क्रीन वाला लैपटॉप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए मार्केट में उतर गया है।
कंपनी ने भारत में थिंकबुक प्लस जेन 3 के साथ अपने थिंकबुक लैपटॉप लाइनअप का विस्तार किया है। सीरीज का लेटेस्ट लैपटॉप 17.3 इंच के अल्ट्रा-वाइड 21:10 आस्पेक्ट रेशियो और सेकेंडरी 8 इंच के टच-इनेबल्ड डिस्प्ले से लैस है। आइए लेनोवो थिंकबुक प्लस जेन 3 की कीमत, उपलब्ध और खासियत के बारे में जानते हैं।
Sariya Cement Price:सरिया और सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट ,देखे लेटेस्ट रेट
Lenovo Think Book Plus Gen 3 Price and Availability

भारत में लेनोवो थिंकबुक प्लस जेन 3 की कीमत 1,94,990 रुपये है। ये डुअल स्क्रीन लैपटॉप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और लेनोवो के चुनिंदा स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Ganga vilas : इस राज्य पहुंचा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज , जानें डिटेल
Lenovo ThinkBook Plus Gen 3 Specifications
खासियत की बात करें तो लेनोवो थिंकबुक प्लस जेन 3 में 17.3-इंच का डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट, 21:10 अल्ट्रा वाइड रेशियो और 3K रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें कीबोर्ड के दाईं ओर एक सेकेंडरी स्क्रीन है। इस लैपटॉप में टच इनपुट और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है।
लैपटॉप में सेकेंडरी डिस्प्ले 8 इंच का है, जो कई तरह से जैसे- प्रोडक्टिविटी ऐप्स, कंटेंट मिररिंग, फोन सिंकिंग आदि के यूज के लिए काम आ सकती है। अन्य फीचर्स पर गौर करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल 2W हरमन कार्डन से चलने वाला स्टीरियो स्पीकर हैं।
इस लैपटॉप में 12वीं जनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर है। इसमें 70Wh की बैटरी है, जो 100W रैपिड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है। फोन में 1TB तक स्टोरेज मिलता है जबकि, 16GB रैम उपलब्ध है।