LIC New Scheme 2022 –: आखिर कौन होगा भला जो अपने बुढ़ापे की जिंदगी चैन से ना जीना चाहता हों. और इसी बात को भलीभांति समझते हुए एलआईसी ने अपनी नई स्कीम लांच कर दी है ! जिसमें निवेश कर आप बुढ़ापे को खर्चे को आसानी से मेंटेन कर सकते हैं. LIC ने एक नई और शानदार पॉलिसी (LIC Policy) जीवन शांति पॉलिसी (New Jeevan Shanti Policy) की शुरुआत की है. इस पॉलिसी में आपको एक बार निवेश करने पर जीवन भर गारंटी के साथ पेंशन मिलेगी. इससे आप अपने रिटायरमेंट (LIC Life Insurance) के बाद के खर्च को आसानी से पूरा कर सकते हैं. LIC New Scheme 2022
LIC New Jeevan Shanti Policy -:
LIC New Scheme 2022 अब देखा जाए तो जीवन शांति पॉलिसी LIC के पुराने प्लान जीवन अक्षय प्लान जैसा ही है. अर्थात् जीवन शांति पॉलिसी में आपके पास दो Option होते हैं. पहला है इमीडिएट एन्युटी और दूसरा है डेफ्फर्ड एन्युटी. चुकी यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है. पहले यानी इमीडिएट एन्युटी के तहत पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिल जाती है. वहीं, दूसरी यानी डेफ्फर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के 5,10,15 या 20 साल के बाद पेंशन की सुविधा मिलती है. अगर आप चाहे तो अपनी पेंशन तुरंत शुरू भी करा सकते हैं !
People Of This Age Can Take Benefits -:
एलआईसी की इस योजना(New LIC Scheme) को कम से कम 30 वर्ष और अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं! इसके अलावा जीवन शांति (LIC Jeevan Shanti Plan) प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद और इसे सरेंडर, पेंशन (Pension) शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है! दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी !
एलआइसी का पेंशन प्लान क्या है ?
How Much Pension Will be Received -:
इस योजना (Jeevan Shanti Yojana) के तहत पेंशन की रकम निश्चित नहीं है! आपके निवेश, उम्र और डिफरमेंट पीरियड के अनुसार आपकी पेंशन (Pension) मिलेगी ! निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि जितनी ज्यादा होगी! या उम्र जितनी ज्यादा होगी, आपको पेंशन उतनी ही मिलेगी! LIC (Life Insurance Corporation Of India) आपके निवेश पर बन रहे फीसदी के हिसाब से पेंशन देती है!
Nita Ambani – धीरूभाई अम्बानी ने नीता अम्बानी को बहु बनाने से पहले रखी ये शर्त,पढ़िए वो खास शर्त