Tuesday, October 3, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़LIC New Scheme: एलआईसी लाया है नई स्कीम, जमा प्रीमियम पर मिलेगा...

LIC New Scheme: एलआईसी लाया है नई स्कीम, जमा प्रीमियम पर मिलेगा 10 गुना पैसा,  जानें विस्तार से

LIC New Scheme : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी नई स्कीम शुरू कर दी है।

एलआईसी की कई योजनाएं ऐसी है, जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। अक्सर लीक ग्राहकों के लिए नए-नए और शानदार स्कीम (LIC New Scheme) लाता है। इस बार भी एलआईसी बेहद की खास स्कीम लेकर आया है, जो त्योहारों के इस माहौल में किसी गिफ्ट से कम नहीं है। इस स्कीम का नाम एलआईसी धन वर्षा-866 (LIC Dhanvarsha Plan) है, जो हाल ही में मार्केट में पेश की गई है। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जो मट्युरिटी और लाइफ कवर की पूरी गारंटी देता है। इसे बीमा कंपनी ने सोमवार को लॉन्च किया है।

LIC आधार शिला स्कीम: सिर्फ 29 रुपये का निवेश करने पर मिलेगा चार लाख का  रिटर्न, जानें कैसे लगाएं पैसा | TV9 Bharatvarsh
PHOTO BY GOOGLE
LIC New Scheme 

LIC New Scheme इस सिंगल प्लान से ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर भी मिलता है। इस स्कीम के लिए एलआईसी ने दो ऑप्शन दिए हैं। पहले ऑप्शन में टेबुलर प्रीमियम के 1.25 गुना मृत्यु लाभ गारंटेड एडीशन बोनस के साथ मिलता है। इसका मतलब यह है की यदि किसी ग्राहक ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम इस स्कीम के तहत दिया है और उसकी मौत हो जाती है। तो इस स्थिति मएब नॉमिनी को 12.5 लाख गारंटेड एडीशन बोनस के साथ दिया जाएगा।

बता दें की इस यकीं में गारंटेड बोनस ग्राहकों के चुने हुए ऑप्शन और टर्म के आधार पर होगा। वहीं दूसरे ऑप्शन की बात करें तो टेबुलर प्रीमियम का 10 गुना मृत्यु लाभ गारंटेड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा। दूसरे ऑप्शन की तुलना में ग्राहकों को पहले ऑप्शन में अधिक बोनस मिलेगा। इस पॉलिसी में लों और सरेंडर की सुविधा मौजूद है। ग्राहक एलआईसी धनवर्षा स्कीम में 15 साल का टर्म चुनने पर 3 साल तक की पॉलिसी और 10 साल के टर्म पर 8 साल ही पॉलिसी लेने लोगी। पहले ऑप्शन के लिए पॉलिसी लेने की उम्र अधिकतम 60 साल है और ऑप्शन 2 के लिए अधिकतम उम्र 35 साल ही होगी।

PHOTO BY GOOGLE
PHOTO BY GOOGLE

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट, धनतेरस पर सबसे बड़ा तोहफा फिर गिरा सोने का भाव

5 Rupee Note: रातो रात कमा सकते है लाखो रूपये ये 5 रूपये के नोट से,जानिए कैसे

Urfi Javed Birthday के सेलिब्रेशन में पहनी रिवीलिंग ड्रेस सामने आई तस्वीरें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments