LIC Policy:अपने ग्राहकों को कई फायदे देती है। अगर आप बिना रिस्क के प्रॉफिट (profit) चाहते हैं तो LIC की यह स्कीम (scheme) आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। आज हम यहां जिस प्लान (Plan) की बात करने जा रहे हैं, उसमें आपको मैच्योरिटी (maturity) पर पूरे 28 लाख रुपये मिलेंगे। इस योजना का नाम जीवन प्रगति योजना है।इस पॉलिसी में प्रतिदिन 200 रुपये जमा करना आवश्यक है। इस पॉलिसी (policy) में निवेशकों को 200 रुपये प्रति दिन यानी 6000 रुपये प्रति माह निवेश करने की जरूरत है।

अगर आप इसमें 20 साल के लिए पैसा लगाते हैं तो आपको मैच्योरिटी (maturity) के वक्त एलआईसी की तरफ से पूरे 28 लाख मिलेंगे। साथ ही इसमें आपको रिस्क कवर भी मिलेगा।यदि पॉलिसी (policy) की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो पॉलिसी (policy) के पैसे का भुगतान उसके नामित व्यक्ति को किया जाएगा।
LIC Policy:कमाल की पॉलिसी, रोज जमा करने होंगे 200 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 28 लाख
LIC Policy: जीवन प्रगति प्लान की सबसे खास बात यह है कि हर 5 साल में निवेशक का जोखिम कवर बढ़ता है। यानी आपको मिलने वाली रकम 5 साल में बढ़ती है।अगर आपने इस पॉलिसी (policy) में 3 साल के लिए निवेश किया है और आप इसे बाद में सरेंडर करना चाहते हैं, तो पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू का रिफंड मिलेगा।
