Wednesday, December 6, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़LIC Policy: एलआईसी पॉलिसी धारकों के लिए खुशखबरी, हर महीने होगी 36000 रुपये...

LIC Policy: एलआईसी पॉलिसी धारकों के लिए खुशखबरी, हर महीने होगी 36000 रुपये की कमाई,जाने कैसे

आज हम आपको एलआईसी (LIC Policy) की ऐसी स्कीम्स के बारे में बताते हैं जिसके तहत आप हर महीनें 36000 रुपये कमा सकते हैं। एलआईसी अपने ग्राहकों को हर महीनें पैसे कमाने का शानदार मौका दे रहा है।

Best Highest Return LIC Policy: Jeevan Umang Eligibility, Benefits,  Calculator & Details in Hindi | LIC Policy: ये है एलआईसी की सबसे ज्यादा  रिटर्न देने वाली पॉलिसी, जानिए इसके बेनिफिट्स | Hari ...
LIC Policy

LIC Policy Status: भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से ग्राहकों के लिए कई सारी स्कीम्स चलाई जा रही हैं। एलआईसी में पैसा निवेश करने पर आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है। आज हम आपको एलआईसी (LIC Policy) की ऐसी स्कीम्स के बारे में बताते हैं जिसके तहत आप हर महीनें 36000 रुपये कमा सकते हैं। एलआईसी अपने ग्राहकों को हर महीनें पैसे कमाने का शानदार मौका दे रहा है। इसके अलावा एलआईसी आपको जिंदगी की सुरक्षा और पैसे की पूरी गारंटी भी दे रही है। 

Get Rs 36,000 Per Year in this LIC Policy Scheme at Just Rs 45, Read  Complete Details - MahaNEO.Com
LIC Policy

शुरू हो रहा है फिर से प्लान
एलआईसी की जिस पॉलिसी (LIC Policy) की हम बात कर रहे हैं उसका नाम एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) है। आपको बता दें कंपनी ने एक बार फिर अपनी इस स्कीम को शुरू किया है। इस पॉलिसी में आप एक बार किस्त जमा कर जीवनभर कमाई कर सकते हैं। जीवन अक्षय पॉलिसी एलआईसी की एक सिंगल प्रीमियम नॉन लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है। 

अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं 
एलआईसी इस स्कीम में अगर आप कम पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको 12000 रुपये सालाना पेंशन का भी ऑप्शन मिलेगा। अगर आपके पास अधिक रकम है तो आप अधिकतम रकम का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। इस स्कीम अधिकतम इन्वेस्ट की कोई सीमा नहीं है अगर आप 1 लाख रुपये इस स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको हर साल 12000 रुपये की आमदनी होगी। 

हर महीनें कैसे मिलेंगे 36000 रुपये
एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको हर महीनें 36000 रुपये का लाभ लेने के लिए Annuity payable for life at a uniform rate का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसमें आपको हर महीनें एक बार में पूरी रकम यानी 36000 रुपये मिलेंगे। कोई व्यक्ति अगर 45 साल की आयु में इस प्लान को लेता है और 70,00,000 रुपये के सम एश्योर्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करता है तो उसे 71,26,000 रुपये के प्रीमियम का पेमेंट एक बार में ही करना होगा। इतनी रकम इन्वेस्ट करने के बाद हर महीनें पॉलिसी धारक को 36429 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे। हालांकि  पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद ये पेंशन बंद हो जाएगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments