LIC Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है. यह देश के हर वर्ग और लोगों की जरूरतों के हिसाब से नई-नई इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) लेकर आता रहता है. कोरोना काल में लोगों के बीच इंश्योरेंस पॉलिसी (LIC’s Tech Term Plan) को लेकर जागरुकता बहुत तेजी से बढ़ी है. आजकल लोग पॉलिसी जमकर खरीद रहे हैं. मार्केट में टर्म पॉलिसी का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ा है. अब टर्म प्लान (Term Plan) का नाम सुनकर सबसे पहले मन में सवाल आता है कि टर्म प्लान (Term Plan) और साधारण जीवन बीमा पॉलिसी में क्या फर्क है?

लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ये पॉलीसी में मिल रहा अच्छा ऑफर,मिलेगा 50 हजार रुपयों तक लाभ
LIC Policy: लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ये पॉलीसी में मिल रहा अच्छा loan,मिलेगा 50 हजार रुपयों तक लाभ
क्या है LICटेक टर्म पॉलिसी? What is LIC Tech Term Policy?
बता दें कि साधारण LIC पॉलिसी में आप प्रीमियम जमा करते रहते हैं और भी मैच्योरिटी पर आपको एकमुश्त पैसा मिलता है या बीच-बीच में मनी बैक (Money Back) के रूप में भी पैसा मिलता रहता है. वहीं टर्म प्लान में आपको किसी प्रकार का पैसा मैच्योरिटी पर नहीं मिलता है. इसमें आपकी पॉलिसी एक निश्चित समय के बाद एक्सपायर हो जाती है. अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी लेने के टाइम पीरियड में होती है तो उसके परिवार को ऐसी स्थिति में वित्तीय सुरक्षा मिलती है.
एलआईसी ने अपने निवेशकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक टर्म पॉलिसी (LIC Term Plan) लॉन्च की है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी टर्म पॉलिसी नंबर 854 (LIC’s Tech Term Plan). इस पॉलिसी के जरिए आप अपने परिवार को आपात स्थिति के लिए सुरक्षित कर सकते हैं. इस पॉलिसी के जरिए आपको कम से कम 50 लाख रुपये की मिनिमम सम एश्योर्ड का लाभ मिलता है.
LIC टर्म प्लान के डिटेल्स-LIC term plan details-
- यह पॉलिसी एक टर्म प्लान योजना जिसके जरिए आप अपने परिवार को आपात स्थिति के लिए सुरक्षित कर सकते हैं.
- इसमें निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
- इस पॉलिसी का मिनिमम सम एश्योर्ड (Sum Assured) है 50 लाख रुपये.
- अलग महिलाएं यह पॉलिसी खरीदती हैं तो उन्हें इसका स्पेशल डिस्काउंट मिलता है.
- इस पॉलिसी को 10 से 40 साल तक के टेन्योर तक के लिए खरीदा जा सकता है.
- केवल खुद की आमदनी वाले लोग ही पॉलिसी से निवेश कर सकते हैं.
- इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 80 वर्ष तक होनी चाहिए.
प्रीमियम भरने के लिए मिलते हैं तीन ऑप्शन-Three options are available to pay premium-
एलआईसी की टर्म पॉलिसी में आप तीन तरीके से प्रीमियम भर सकते हैं. पहला ऑप्शन है रेगुलर (Regular Premium), दूसरा लिमिटेड और तीसरा है सिंगल (Single Premium). रेगुलर प्रीमियम में आपको हर साल प्रीमियम जमा करना होगा. वहीं लिमिटेड प्रीमियम में आपको हर 5 या 10 साल तक प्रीमियम देना होगा. वहीं सिंगल प्रीमियम में आपको केवल एक बार ही प्रीमियम देना होगा.
कितना देना होगा प्रीमियम-How much premium will have to be paid-
अगर आप 21 साल की उम्र में 20 साल के टेन्योर के लिए पॉलिसी खरीदते हैं तो आपका प्रीमियम 6,438 रुपये बनेगा. वहीं 40 साल की उम्र के लिए 8,826 रुपये का प्रीमियम और अगर आप 40 साल की उम्र में 20 साल के लिए यह पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको कुल 16,249 रुपये की राशि सालाना प्रीमियम के रूप में देना होगा. इस पॉलिसी को आप एलआईसी (LIC) की वेबसाइट से जाकर खरीद सकते हैं.
Automobile:TVS ने लॉन्च किया शानदार NTorq 125 स्कूटर देखिये फीचर्स और लुक
SBI : एसबीआई25 लाख रुपये तक का आसान लोन, हर महीने होगी कमाई, जानिए कैसे