Saturday, June 3, 2023
Homeलाइफस्टाइलLips Care Tips: होटो का फटना दे सकता है इस गंभीर बीमारी...

Lips Care Tips: होटो का फटना दे सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत, जल्द करें ये उपाय

Lips Care Tips: सर्दियों के खूबसूरत मौसम का आगाज हो गया है, यह मौसम हर किसी को सुहाना लगता है। परंतु इस सर्दी के मौसम में हमारी त्वचा काफी रूखी हो जाती है, खासकर होटों का तो काफी बुरा हाल हो जाता है। सर्दी के मौसम में हम सभी होट फट जाते हैं। कई बार होटो का फटना किसी बीमारी का संकेत भी देता है जिसे एंगुलर चेइलिटिस कहते हैं।

फटे होंठों को सिर्फ 1 दिन में मुलायम बना देंगे ये घरेलू नुस्खे -  home-remedies-for-cracked-lips - Nari Punjab Kesari
Lips Care Tips

Lips Care Tips:एंगुलर चेइलिटिस का कारण

बता दें की इस बीमारी के कारण होटो के किनारे की त्वचा पर सूजन और जख्म हो जाता है। एंगुलर चेइलिटिस एक ऐसी बीमारी है जो होटो के किनारे को प्रभावित करती है और बाद में दर्दनाक घाव बनकर उभर जाती है। यह कंडीशन आमतौर पर मरहम, दवा या डाइट में बदलाव से साथ दूर हो जाती है।

लार के कारण होता है यीस्ट इन्फेक्शन

एंगुलर चेइलिटिस की परेशानी ज्यादातर बूढ़े और कम उम्र के बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है। इस बीमारी के होने के कई कारण है जिसमें यीस्ट इंफेक्शन सबसे ज्यादा आम है। ज्यादातर यीस्ट इन्फेक्शन लार के कारण होता है जो मुंह के किनारों में जम जाती है और सूखने के बाद त्वचा में दरार बढ़ जाती है। क्रैक स्किन को ठीक करने के लिए अक्सर लोग होंठों के आसपास जीभ फेरते हैं और मुंह के कोनों में गर्माहट और नमी फंगस को बढ़ा देते हैं, जिससे इंफेक्शन बढ़ता है।

Lips Care Tips
Lips Care Tips

MP News: मध्यप्रदेश में आज से 43 ट्रेन निरस्त 17 के रूट चेंज ,यात्रा करने पहले जानले

एंगुलर चेइलिटिस के घरेलू उपाय

एंगुलर चेइलिटिस के घरेलू उपाय में आप मुंह के किनारों पर रोजाना पैट्रोलियम जेली लगा सकते हैं। इसके साथ ड्राई स्किन से बचने के लिए स्किन पर नारियल का तेल लगाएं। फटे और सूखे होठों से बचने के लिए आप लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments